ISB क्यों जाना जब IIM 15 लाख कम में करा रहा वैसा ही कोर्स?
Advertisement
trendingNow12863322

ISB क्यों जाना जब IIM 15 लाख कम में करा रहा वैसा ही कोर्स?

IIM vs ISB: मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए आप भी अगर कॉलेज की तलाश कर रहे हैं तो हमने यहां आपके मतलब की कुछ जानकारियां दी हैं. आप चेक कर सकते हैं. इससे शायद फैसला लेने में हेल्प हो जाए.

ISB क्यों जाना जब IIM 15 लाख कम में करा रहा वैसा ही कोर्स?

ISB vs IIM Comparison: भारत में मैनेजमेंट एजुकेशन की बात हो तो IIM (Indian Institutes of Management) का नाम देश में सबसे ऊपर आता है. ISB (Indian School of Business) का नाम भी लिस्ट में आता है. दोनों संस्थान देश और विदेश में बेहतरीन प्रतिष्ठा रखते हैं. लेकिन जब छात्रों को इन दोनों में से किसी एक को चुनना होता है, तो अक्सर यह सवाल उठता है – क्या IIM, ISB से बेहतर है? आइए आसान भाषा में इन दोनों संस्थानों की तुलना करते हैं

1. स्थापना और एक्सपीरिएंस

  • IIMs: 1961 से स्थापित, भारत सरकार द्वारा समर्थित और दशकों से चल रहे संस्थान.

  • ISB: 2001 में शुरू हुआ, प्राइवेट संस्थान है और अपेक्षाकृत नया संस्थान.

  • फायदा IIM को: एक्सपीरिएंस और एलुमनी नेटवर्क में IIM आगे है.

2. कोर्स का टाइप और ड्यूरेशन

  • IIMs: दो साल का PGP (MBA equivalent) प्रोग्राम (Fresher+Experienced दोनों के लिए)

  • ISB: एक साल का PGP (MBA equivalent) प्रोग्राम (सिर्फ Work Experience वालों के लिए)

  • IIM बेहतर इसलिए: वह फ्रेशर्स को भी मौका देता है, साथ ही डेवलपमेंट ज्यादा डीपली से होता है.

3. एडमिशन प्रोसेस

  • IIMs: CAT स्कोर, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू

  • ISB: GMAT/GRE स्कोर, SOP, Work Experience, इंटरव्यू

  • IIM ज्यादा ट्रांस्पेरेंसी और competitive: CAT एक नेशनल एंट्रेंस टेस्ट है, जो लाखों स्टूडेंट देते हैं.

4. प्लेसमेंट और पैकेज

  • IIMs (A, B, C): ₹25-35 लाख तक का औसत CTC

  • ISB: ₹25-28 लाख तक का औसत CTC

  • दोनों लगभग बराबर, लेकिन IIMs का ब्रांड वैल्यू ज्यादा स्टेबल है.

5. फीस और ROI (Return on Investment)

  • IIMs: लगभग 20-25 लाख रुपये (2 साल)

  • ISB: 40 लाख से ज्यादा (1 साल)

  • IIM का ROI बेहतर: कम फीस में बेहतर ब्रांड और नेटवर्क.

6. एलुमनी नेटवर्क और इंटरनेशनल ब्रांडिंग

  • IIMs: दशकों से फैला भारत और विदेश में बड़ा नेटवर्क

  • ISB: प्रभावी लेकिन अभी नया है

  • IIM का नेटवर्क ज्यादा मजबूत और पुराना है.

UPSC के 3 अटेंप्ट, रोजाना 8 घंटे पढ़ाई; क्या थी IAS आशी शर्मा की प्रिपरेशन स्ट्रेटजी?

इसलिए, यदि आप फ्रेशर हैं या कम वर्क एक्सपीरियंस के साथ अच्छी क्वालिटी की MBA करना चाहते हैं, तो IIM आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. ISB उन प्रोफेशनल्स के लिए ठीक है जिनके पास पहले से 2 साल से ज्यादा का वर्क एक्सपीरिएंस है और वे एक साल में फास्ट-ट्रैक MBA करना चाहते हैं.

Eponyms: अंग्रेजी के ये 5 आम शब्द असल में लोगों के नाम पर रखे गए हैं, आखिरी वाला चौंका देगा!

About the Author
author img
चेतन शर्मा

चेतन शर्मा 2013 से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. हिंदुस्तान अखबार से करियर की शुरुआत करते हुए दैनिक भास्कर, NBT में भी काम किया. साल 2016 में डिजिटल मीडिया में कदम रखा और जनसत्ता डॉट कॉम से ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;