Sarkari Naukri: 2389 पटवारी की भर्ती, चेक कर लीजिए एलिजिबिलिटी समेत पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow12775027

Sarkari Naukri: 2389 पटवारी की भर्ती, चेक कर लीजिए एलिजिबिलिटी समेत पूरी डिटेल

GSSSB Talati  Recruitment 2025 PDF: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

 

Sarkari Naukri: 2389 पटवारी की भर्ती, चेक कर लीजिए एलिजिबिलिटी समेत पूरी डिटेल

GSSSB Revenue Talathi Recruitment 2025: गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) ने रेवेन्यू तलाटी (पटवारी) के 2389 पदों पर भर्ती के लिए डिटेल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ये पद गुजरात के राजस्व विभाग के तहत कलेक्टर कार्यालय "रेवेन्यू तलाटी" के कंट्रोल में हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 10 जून 2025 या उससे पहले gsssb.gujarat.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कोई भी ग्रेजुएट उम्मीदवार इस बड़ी भर्ती अभियान के लिए आवेदन कर सकता है.

GSSSB भर्ती 2025 नोटिफिकेशन
रेवेन्यू तलाटी (पटवारी) के 2300 पदों से संबंधित छोटा नोटिफिकेशन GSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

GSSSB भर्ती 2025: खास बातें
गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) द्वारा जारी 2389 रेवेन्यू तलाटी, क्लास-3 पटवारी पदों की खास बातें नीचे दी गई हैं:

  • संस्था - गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (GSSSB)

  • पद - रेवेन्यू तलाटी, क्लास-3

  • कुल पद - 2389

  • आवेदन की आखिरी तारीख - 10 जून 2025

  • चयन प्रक्रिया - प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और दस्तावेज वेरिफिकेशन

  • आधिकारिक वेबसाइट - gssssb.gujarat.gov.in

GSSSB भर्ती 2025: पदों की डिटेल
इस भर्ती अभियान के तहत रेवेन्यू तलाटी (पटवारी) के कुल 2300 पद भरे जाएंगे. आवेदन प्रक्रिया, जरूरी तारीखें, आवेदन फीस, आयु सीमा, योग्यता, पदों की संख्या, सैलरी और अन्य जरूरी जानकारी वाला डिटेल नोटिफिकेशन जल्द ही https://ojas.gujarat.gov.in और https://gssssb.gujarat.gov.in पर जारी किया जाएगा.

GSSSB भर्ती 2025: एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही, उन्हें कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज और गुजराती या हिंदी भाषा का पर्याप्त ज्ञान होना जरूरी है.

पदों की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन/ एलिजिबिलिटी की डिटेल के लिए आपको नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है.

Highest Unemployment: कंप्यूटर साइंस वाले सबसे ज्यादा बेरोजगार! कौन सा कोर्स करने वालों को तुरंत मिल रही नौकरी?

GSSSB रेवेन्यू तलाटी 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आप नीचे दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करके इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं:

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट https://gsssb.gujarat.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर "GSSSB recruitment 2025" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4: आवेदन फॉर्म सबमिट करें.
स्टेप 5: जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
स्टेप 6: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रखें.

AI के जमाने में भी इंसान ही रहेगा 'बॉस', जानिए कौन से 6 काम मशीनें कभी नहीं छीन पाएंगी!

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;