भारतीय के इतिहास में 15 अगस्त का दिन बहुत ही खास है, क्योंकि यह वह दिन है जब भारत को ब्रिटिश शासन से 200 साल की गुलामी के बाद आजादी मिली थी. यह दिन देश के उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना जीवन त्याग दिया. इस दिन को पूरे देश में बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया जाता है. ऐसे में इस दिन आप मुंबई की 5 शानदार जगहों पर दोस्तों के साथ घूम सकते हैं. यहां की कई जगहें काफी ऐतिहासिक हैं. खासकर Gen-Z को यहां के नजारे काफी शानदार मिलेंगे.
15 अगस्त को शाम के समय मरीन ड्राइव पर टहलना एक शानदार अनुभव हो सकता है. यहां का माहौल बहुत ही शानदार होता है और रात में रोशनी से जगमगाती 'क्वींस नेकलेस' का दृश्य अद्भुत होता है. यह दोस्तों के साथ मस्ती करने, सेल्फी लेने और समुद्र की ठंडी हवा का आनंद लेने के लिए एक परफेक्ट जगह है.
मुंबई में घूमने के लिए गेटवे ऑफ इंडिया ऐतिहासिक स्मारक है. 15 अगस्त पर इसे खास तरीके से सजाया जाता है. आप यहां पर देशभक्ति के माहौल को महसूस कर सकते हैं. साथ ही यहां से आप एलीफेंटा गुफाओं के लिए फेरी की सवारी भी कर सकते हैं.
अगर आप दोस्तों के साथ मुंबई की चहल-पहल से दूर शांत और खूबसूरत जगह की तलाश में हैं तो जुहू बीच आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. यहां आप सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं. साथ ही आपको बीच पर फूड स्टॉल्स भी मिल जाएंगे. यहां दोस्तों के साथ जमकर मस्ती कर सकते हैं.
शॉपिंग के शौकीन Gen Z के लिए कोलाबा कॉजवे एक बेहतरीन जगह है. दरअसल यहां पर आपको ट्रेंडी कपड़े, गहने, एक्सेसरीज सहित कई काम की चीजें मिल जाएंगी. 15 अगस्त के मौके पर यहां का माहौल और भी खास हो जाता है.
अगर आप दोस्तों के साथ लंबी ड्राइव का मजा लेना चाहते हैं, तो आपके लिए बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर ड्राइव करना एक शानदार अनुभव साबित हो सकता है. यहां रात में जगमगाती लाइट्स और समुद्र का नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर सकता है. यह बेहतरीन फोटो-ऑप भी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़