Sarkari Naukri 2025: JKSSB में निकलीं वैकेंसी, 12वीं पास भी करें अप्लाई, सैलरी 1.13 लाख रुपये तक
Advertisement
trendingNow12858015

Sarkari Naukri 2025: JKSSB में निकलीं वैकेंसी, 12वीं पास भी करें अप्लाई, सैलरी 1.13 लाख रुपये तक

JKSSB Recruitment 2025: योग्य कैंडिडेट्स का सेलेक्शन तीन स्टेज में होगा- प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन.

Sarkari Naukri 2025: JKSSB में निकलीं वैकेंसी, 12वीं पास भी करें अप्लाई, सैलरी 1.13 लाख रुपये तक

JKSSB Recruitment 2025 Notification: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद काम की है. जम्मू-कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने गृह विभाग (Home Department) में कई अहम पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें 12वीं पास से लेकर पोस्टग्रेजुएट्स तक के लिए सुनहरा मौका है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त 2025 से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 2 सितंबर 2025 है.

किस विभाग में कितनी वैकेंसी?

  • JKSSB की इस भर्ती में 61 पद खाली हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर (रसायन विज्ञान/विष विज्ञान) – 01 पद

  • असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर (डॉक्यूमेंट) – 02 पद

  • असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर (क्राइम सीन) – 23 पद

  • असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट – 02 पद

  • कंप्यूटर असिस्टेंट – 01 पद

  • लैब असिस्टेंट – 32 पद

क्या होनी चाहिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन?

  • असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर: संबंधित सब्जेक्ट (रसायन विज्ञान, फोरेंसिक साइंस आदि) में मास्टर डिग्री और कम से कम 50% नंबर.

  • असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट: ग्रेजुएशन + समाजशास्त्र/ मनोविज्ञान में डिप्लोमा.

  • कंप्यूटर असिस्टेंट: कंप्यूटर साइंस/ आईटी में डिप्लोमा या डिग्री.

  • लैब असिस्टेंट: 12वीं साइंस स्ट्रीम (गणित या बायोलॉजी) के साथ पास होना चाहिए.

आयु सीमा क्या है?

  • कैंडिडेट की उम्र 1 जनवरी 2025 तक 40 से 48 साल के बीच होनी चाहिए.

  • अलग-अलग कैटेगरी के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है.

एप्लीकेशन फीस कितनी है?

  • दो-स्टेज परीक्षा वाले पदों के लिए:

  • जनरल: 700 रुपये

  • SC/ ST/ EWS: 600 रुपये

  • सिंगल-स्टेज परीक्षा वाले पदों के लिए:

  • जनरल: 600 रुपये

  • SC/ ST/ EWS: 500 रुपये

  • फीस सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही जमा करनी होगी.

कितनी मिलेगी सैलरी?

  • ASO पदों के लिए: 35,900 से 1,13,500 रुपये तक

  • असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट: 35,700 से 1,13,100  रुपये तक

  • कंप्यूटर असिस्टेंट: 25,500 से 81,100 रुपये तक

  • लैब असिस्टेंट: 15,900 से 50,400 रुपये तक

Mahasweta Devi: कलम, क्रांति और करिश्मा; "न कहानी थी न उपन्यास - वो खुद एक आंदोलन थीं"

चयन प्रक्रिया कैसे होगी?

  • सेलेक्शन होगा तीन फेज में:
  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

  • मुख्य परीक्षा (Mains)

  • सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन

परीक्षा इंग्लिश में होगी और निगेटिव मार्किंग भी होगी. एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप, मल्टीपल चॉइस बेस्ड सवाल होंगे. हर गलत जवाब पर 0.25 नंबर कटेंगे.

UPSC Coaching पर सवाल: "UPSC तैयारी की हकीकत, 99.9% फेल, कोचिंग माफिया बेच रहे हैं ख्वाब?"

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;