ये है भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म, लीड रोल में थे अमिताभ बच्चन, बिके थे 25 करोड़ टिकट, 49 साल बाद भी नहीं टूटा रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12574360

ये है भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म, लीड रोल में थे अमिताभ बच्चन, बिके थे 25 करोड़ टिकट, 49 साल बाद भी नहीं टूटा रिकॉर्ड

This Bollywood Film Ticket Sold Out 25 Crore:आज हम आपको भारत की उस इकलौती फिल्म के बारे में बताएंगे जिसके रिकॉर्ड को 49 साल भी कोई तोड़ नहीं पाया है. ये फिल्म भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है. जिसके 25 करोड़ टिकट बिके थे.

केजीएफ चैप्टर 2, कांतारा, बाहुबली 2 सब फेल
केजीएफ चैप्टर 2, कांतारा, बाहुबली 2 सब फेल

India Most Watched Film: बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों ने कमाई में रिकॉर्ड तोड़े. कोई 500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई तो किसी ने बजट से 6 गुना ज्यादा पैसे कमाए. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की उस इकलौती फिल्म में बारे में बताएंगे जिसने 49 साल बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाया हुआ है. साथ ही भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म का तमगा भी इसी के नाम है.

कौन सी है मूवी?
ये फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी. जिसे अब 49 साल हो गए है. इस मूवी का नाम 'शोले' (Sholay) है. ये फिल्म जब रिलीज हुई थी तो शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था. ऐसा लग रहा था मूवी बुरी तरह से पिट जाएगी. फिल्म की क्रिटिक्स भी काफी आलोचना कर रहे थे. लेकिन धीरे-धीरे फिल्म को लेकर लोगों को क्रेज बढ़ा और किरदार से लेकर कहानी सब कुछ ऐसा लोगों के जहन में बसा कि फिल्म ने इतिहास ही रच दिया. इसमें जय-वीरू की दोस्ती से लेकर गब्बर और बसंती सभी किरदार लोगों के फेवरेट बन गए.

 

 

बिके 25 करोड़ टिकट
इस फिल्म ने अपने नाम ऐसा रिकॉर्ड बनाया है कि 49 साल तक कोई भी नहीं तोड़ पाया. ये फिल्म रिलीज के 6 साल तक थिएटर में लगी रही. इसने भारत में 15 करोड़ टिकट सेल किए थे और रि-रिलीज ने 3 करोड़ टिकट बेचे. वहीं. वर्ल्डवाइज कलेक्शन की बात करें यूरोप, नॉर्थ अमेरिका और मिडिल ईस्ट के देशों में भी शोले का शानदार क्रेज दिखा. इस तरह के कुल मिलाकर 25 करोड़ टिकट सेल आउट हुए. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@oldbollywood)

2 मिनट में बेबी राहा की क्यूटनेस देख फैन हो गया पूरा जमाना, नाना की क्रिसमस पार्टी में दिए फ्लाइंग किस और लूटी लाइमलाइट

 

सालों तक नहीं टूटा रिकॉर्ड
इस फिल्म के रिकॉर्ड को बने हुए कई साल हो चुके हैं. लेकिन इतने सालों में रिलीज हुई किसी भी फिल्म में इतना दम नहीं था कि इसके रिकॉर्ड को चकनाचूर कर पाया.यहां तक कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'पुष्पा 2', 'बाहुबली 2', यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' और जूनियर एनटीआर की 'आरआरआर' भी इसके रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकामयाब रही.

 

 

 

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
शिप्रा सक्सेना

Zee News में डेप्युटी चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. डिजिटल मीडिया में 12 साल का अनुभव. इंटरव्यू, एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन और फिल्म रिव्यू में विशेषज्ञता है. लखनऊ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेश...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;