Sitaare Zameen Par: 3 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे आमिर खान, लोगों को कैसी लगी ‘सितारे जमीन पर’? देखने से पहले जरूर पढ़ लें रिव्यू
Advertisement
trendingNow12808516

Sitaare Zameen Par: 3 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे आमिर खान, लोगों को कैसी लगी ‘सितारे जमीन पर’? देखने से पहले जरूर पढ़ लें रिव्यू

Sitaare Zameen Par X Review: 3 साल बाद आमिर खान एक बार फिर अपनी नई मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुके हैं, जिसमें उनके साथ जेनेलिया डिसूजा नजर आने वाली हैं. अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले एक बार रिव्यू पर जरूर नजर डाल लें. 

लोगों को कैसी लगी आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’, पढ़ें रिव्यू
लोगों को कैसी लगी आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’, पढ़ें रिव्यू

Sitaare Zameen Par Twitter Review: आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म साल 2007 में आई ‘तारे जमीन पर’ का सीक्ल बताई जा रही है. पहले पार्ट में डिस्लेक्सिया से जूझ रहे एक बच्चे की कहानी दिखाई गई थी, वहीं इस बार की फिल्म ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में आमिर खान एक सख्त बास्केटबॉल कोच के किरदार में नजर आ रहे हैं. 

जो ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों को ट्रेनिंग देते हैं. फिल्म की कहानी दिल को छू लेने वाली है, जो दर्शकों को हंसाती भी है और रुलाती भी है. इसमें इमोशन्स की भरपूर झलक देखने को मिलती है. खास बात ये है कि इस फिल्म में हर सीन कुछ न कुछ संदेश देता है. आमिर खान की एक्टिंग हमेशा की तरह दमदार है और उनके साथ जेनेलिया डिसूजा ने भी अच्छी परफॉर्मेंस दी है. बच्चों की मासूमियत और संघर्ष को जिस सादगी से दिखाया गया है, वे दर्शकों के दिल को छू जाता है.

लोगों को कैसी लगी ‘सितारे जमीन पर’?

जिस तरह से सोशल मीडिया पर फिल्म के रिव्यू आने लगे हैं, उसे देखकर लगता है फैंस काफी समय से इस फिल्म के आने का इंतजार कर रहे हैं, जो अब पूरा हो चुका है. फिल्म देखने के बाद एक यूजर ने सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, 'ये फिल्म सिर्फ सितारों की बात नहीं करती, बल्कि उन बच्चों की भी जो अलग होते हैं लेकिन खास होते हैं. इसे पांच सितारों से मापा नहीं जा सकता. आमिर खान और बच्चों की मेहनत फिल्म में साफ नजर आती है. ये एक बेहद खास और असरदार फिल्म है'.

फिल्म इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका, फेमस एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा, इस दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस के थे पति

इस रिएक्शन को देखकर लगता है कि फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही मिल रहा है. दूसरे यूजर ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, 'आमिर खान फिर से अपना जादू ले आए हैं. ये फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि बचपन और सपनों का इमोशनल जश्न है. इसमें शानदार सीन, दिल को छूने वाला अभिनय और गहरी बात छिपी है. ये सिनेमा की असली ताकत दिखाती है'. इसी तरह एक और इंसान ने इसे ‘जागरूकता और सहानुभूति की मास्टर क्लास’ कहा और इसे जरूर देखने की सलाह दी.

हालांकि, हर किसी को आमिर खान की ये फिल्म पसंद नहीं आई. कुछ दर्शकों ने सोशल मीडिया पर निगेटिव रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने फिल्म में खामी निकालते हुए लिखा, 'फिल्म के डायलॉग कमजोर हैं और इसमें व्हाट्सएप वाले जोक्स जैसे मजाक भरे हैं. एक्टिंग भी कुछ खास नहीं है, जिससे कहानी में गहराई नहीं आ पाती'. ऐसे रिव्यूज से साफ है कि फिल्म हर किसी को एक जैसा इंप्रेस नहीं कर पाई है और कुछ को इसकी स्क्रिप्ट और ट्रीटमेंट कमजोर लगी.

फिल्म की कहानी आमिर खान और 10 ऑटिज्म से जूझ रहे बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है. आमिर का किरदार शुरू में सख्त और झुंझलाया हुआ नजर आता है, लेकिन बच्चों के साथ समय बिताने पर वह बदलने लगता है. फिल्म में कई इमोशनल पल हैं जो आंखें नम कर देते हैं, वहीं कुछ हल्के-फुल्के पल भी हैं जो हंसी ला देते हैं. सितारे ज़मीन पर एक ऐसी फिल्म है जो मनोरंजन के साथ-साथ समाज को सोचने पर भी मजबूर करती है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;