'सितारे जमीन पर' आने से पहले आमिर खान ने लिया इतना बड़ा रिस्क, जानकर शॉक्ड हो जाएंगे आप, आज तक नहीं कर पाया कोई ऐसा
Advertisement
trendingNow12804924

'सितारे जमीन पर' आने से पहले आमिर खान ने लिया इतना बड़ा रिस्क, जानकर शॉक्ड हो जाएंगे आप, आज तक नहीं कर पाया कोई ऐसा

Aamir Khan की फिल्म 'सितारे जमीन पर' को आने में महज चंद दिन बचे हैं. फिल्म के थिएटर में आने से पहले एक्टर ने इतना बड़ा रिस्क लिया है जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे. इन्होंने फिल्म के ओरिजनल प्रोड्यूसर को उसके सारे पैसे लौटा दिए हैं और सारा रिस्क खुद लिया है.

सितारे जमीन पर आमिर खान फिल्म पोस्टर
सितारे जमीन पर आमिर खान फिल्म पोस्टर

Aamir Khan Biggest Risk: आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों 'सितारे जमीन पर' फिल्म को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. लेकिन इस फिल्म के थिएटर में आने से पहले मिस्टर फरफेक्शनिस्ट ने इतना बड़ा रिस्क लिया है जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे. एक्टर ने सारे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म को मना करके फिल्म को थिएटर में लाने का फैसला किया. इतना ही नहीं फिल्म के ओरिजनल प्रोड्यूसर तक को उसके पैसे लौटा चुके हैं.ऐसे में आप अंदाजा लगा सकता है कि आमिर खान ने इतना बड़ा रिस्क खुद पर लिया है जिसे इससे पहले किसी स्टार ने नहीं लिया.

आमिर खान ने लिया सबसे बड़ा रिस्क

आमिर खान का मानना है कि अगर लोग थिएटर देखने आए,तो ये इंडस्ट्री के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है. और अगर लोग न भी आएं,तो भी कहा जा सकता है कि कम से कम किसी ने कोशिश की थी. उनका कहना है कि आज कोई रिस्क लेने को भी तैयार नहीं है. खास बात है कि आमिर ने 'सितारे जमीन पर' को लेकर कॉरपोरेट बुकिंग,बल्क बुकिंग से लेकर एडवरटाइजमेंट बुकिंग जैसी सारी चीजों को मना कर दिया है.

लौटाया पैसा

इस तरह से सारा रिस्क उन्होंने खुद कर ले लिया है और यहां तक कि वो ओरिजिनल प्रोड्यूसर तक को उसके पैसे लौटा चुके हैं. जो कि सोनी को नुकसान की भरपाई के लिए दिया गया. इस मामले में आमिर का कहना है कि वो बस पैसा नहीं कमाना चाहते,उन्हें सिनेमा से प्यार है और वो उस प्यार के लिए लड़ रहे हैं.

19 एपिसोड की वो धांसू सीरीज, हर पर दिमाग पर फील होगा प्रेशर, सस्पेंस और थ्रिल ऐसा उखाड़ देगा आपकी सांसें,IMDb ने दी 8.9 रेटिंग 

 

आमिर के अलावा 10 बच्चे आएंगे नजर

फिल्म 'सितारे जमीन पर' में आमिर के अलावा 10 बच्चे नजर आएंगे. इस मूवी का ट्रेलर भी लोगों को काफी पसंद आया था.आमिर का कहना है कि इन बच्चों के पास एक अपनी अलग दुनिया है.जहां वो अपनी मर्जी से जीते हैं, खुश रहते हैं और हमें असली हैप्पीनेस सिखाते हैं. फिल्म का पॉइंट यही है – क्या हम वाकई खुश हैं? 

20 जून को आर रही मूवी

आमिर खान का ओटीटी पर फिल्म को ना उतारना और प्रोड्यूसर को सारा पैसा वापस करना काफी बड़े रिस्क के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में अगर वो फेल हुए, तो थिएटर कल्चर को सबसे बड़ा झटका लगेगा. वहीं अगर वो पास हुए तो लोगों को थिएटर से एक नई उम्मीद मिलेगी. ये फिल्म 20 जून को थिएटर में दस्तक देगी. 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;