फ्लाइट के अंदर छोटी बच्ची संग गोविंदा ने किया कुछ ऐसा, देखते ही भड़के लोग, बोले- तुमने तो हद पार कर दी
Advertisement
trendingNow12813071

फ्लाइट के अंदर छोटी बच्ची संग गोविंदा ने किया कुछ ऐसा, देखते ही भड़के लोग, बोले- तुमने तो हद पार कर दी

Govinda के एक वीडियो ने बवाल मचा दिया है. इस वीडियो में एक्टर एक छोटी सी बच्ची के कंधे पर सिर रखे हुए हैं. ये बच्ची असहज हो जाती है. फ्लाइट के अंदर का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो लोग एक्टर को ट्रोल करने लगे.

गोविंदा वायरल फोटो
गोविंदा वायरल फोटो

Govinda Selfie Viral: 61 साल के गोविंदा (Govinda) का सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग भड़क उठे. ये वीडियो फ्लाइट के अंदर का है जिसमें गोविंदा एक बच्ची के साछ कुछ ऐसा नजर आ रहे हैं कि उसे देखकर लोग आग बबूला हो गए और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

ये क्या कर दिया गोविंदा?

इस वीडियो में आप देखेंगे कि गोविंदा अपने न्यू लुक में फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे हैं. वो एक वीडियो बना रहे हैं जिसमें वो धीरे-धीरे बगल मैं बैठी बच्चे के और करीब आ जाते हैं. इतना ही नहीं उस बच्चे के कंधे पर सिर रख लेते हैं. वो छोटी बच्ची बिल्कुल भी समझ नहीं पाती.इसके बाद वो थोड़ा असहज हो जाती है. जिसके बाद गोविंदा उसे देखकर हंसने लगते हैं.

 

Govinda in a flight
byu/DyausPater inBollyBlindsNGossip

हो गए ट्रोल

फ्लाइट के अंदर का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो लोग गोविंदा को ट्रोल करने करने लगे. हालांकि ये साफ नहीं है कि ये वीडियो किसी विज्ञापन या फिर फिल्म का हिस्सा है या फिर कुछ और. लेकिन इस वीडियो के बाद लोगों ने गोविंदा की इस हरकत को अजीब और भद्दा बताया. 

 

 

लोग निकाल रहे भड़ास
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग गोविंदा पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. एक रेडिट यूजर ने लिखा- 'वो क्या कर रहे हैं. वो छोटी लड़की कौन है?' एक और यूजर ने लिखा- 'इसकी बीवी सही कहती है.' तीसरे ने लिखा- 'ये तो अजीब नंबर 1 है.'चौथे ने लिखा-'आपने तो हद कर दी.' आपको बता दें, गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता आहूजा के बीच अनबन की खबरें लगातार आ रही हैं. यहां तक ये भी खबर आई थी सुनीता ने तो तलाक के पेपर भी बनवाए थे. हालांकि इसके बाद गोविंदा के साथ सुनीता तो लंबे वक्त से नजर नहीं आई. लेकिन इन्होंने ये जरूर कहा था एक इंटरव्यू में कि उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;