Aamir Khan Ram Gopal Varma: आमिर खान और राम गोपाल वर्मा के ने 30 साल पहले 'रंगीला' फिल्म में साथ काम किया था, जो बॉलीवुड से लेकर फिल्म में नजर आने वाले कलाकारों के लिए मिल का पत्थर साबित हुई थी, लेकिन इस फिल्म के बाद दोनों ने फिर कभी साथ काम नहीं किया था, जिसके पीछे की वजह था राम गोपाल वर्मा का एक बयान...
Trending Photos
Aamir Khan Ram Gopal Varma Controversy: 1995 में आई फिल्म 'रंगीला' बॉलीवुड के इतिहास में एक अहम मोड़ साबित हुई. इस फिल्म को राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ जैसे शानदार कलाकार एक साथ नजर आए थे. फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि क्रिटिक्स और दर्शकों ने भी इसकी खूब तारीफें कीं. इस फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने तैयार किया था, जो आइकॉनिक बन गया.
फिल्म में उर्मिला की एक्टिंग को भी खूब पसंद किया गया, लेकिन इसके पीछे एक ऐसी कहानी छिपी है, जिसने आमिर और निर्देशक राम गोपाल वर्मा के रिश्ते को हमेशा के लिए बदल दिया. फिल्म की सक्सेस के बावजूद आमिर खान और राम गोपाल वर्मा के बीच विवाद हुआ, जिसकी वजह से दोनों ने फिर कभी साथ काम नहीं किया. एक बार रेडिट पर फैंस के सवाल-जवाब के दौरान किसी ने आमिर से पूछा, 'रामू इतने अच्छे डायरेक्टर हैं, फिर आपके बीच क्या गलतफहमी हो गई?'.
क्या था दोनों के बीच विवाद?
इस पर आमिर ने जवाब दिया, 'राम गोपाल वर्मा और मेरे बीच कभी दोस्ती थी ही नहीं, लेकिन हां, एक डायरेक्टर के तौर पर मुझे उनकी कमी खलेगी'. आमिर ने अपने इस बयान में बहुत कुछ कह दिया था. इस विवाद की शुरुआत फिल्म 'रंगीला' के एक सीन से हुई था, जिसमें एक वेटर का किरदार था. राम गोपाल वर्मा ने एक बार उस सीन पर कमेंट करते हुए कहा था कि वेटर का रोल निभाने वाले एक्टर ने उस समय आमिर खान से बेहतर अभिनय किया. उनका ये बयान तुरंत ही वायरल हो गया.
आमिर खान को हुआ था बहुत दुख
हालांकि, उस जमाने में सोशल मीडिया जैसी चीजे नहीं हुआ करती थीं, लेकिन ऐसी बातें मीडिया तक पहुंचने में देर नहीं लगती थी. जैसे ही ये खबर भी मीडिया तक पहुंची तो चारों तरफ खलबली मच गई. राम गोपाल वर्मा की इस बात से आमिर को बहुत दुख पहुंचा. उन्हें लगा कि उनके काम को अच्छा नहीं बताया गया, वो भी उस इंसान ने, जिसके साथ उन्होंने फिल्म का इतना शानदार काम किया. आमिर ने फिर फैसला कर लिया कि वो भविष्य में राम गोपाल वर्मा के साथ काम नहीं करेंगे.
फिर कभी नहीं किया साथ में काम
इस एक बयान ने दोनों के प्रोफेशनल रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म कर दिया. उन्होंने फिर कभी साथ काम नहीं किया, जबकि दोनों ही अपने-अपने कामों में बहुत टैलेंटेड माने जाते हैं. कई साल बाद राम गोपाल वर्मा ने इस विवाद को लेकर सफाई दी थी. उन्होंने कहा कि उनका कमेंट एक तकनीकी नजरिए से था और उनका मकसद आमिर की एक्टिंग की आलोचना करना नहीं था. उन्होंने ये भी माना कि अगर आमिर को उनकी बात से ठेस पहुंची, तो उसकी जिम्मेदारी वे लेते हैं.
आमिर ने नहीं किय डायरेक्टर को माफ
वर्मा ने आमिर से सुलह की कोशिश भी की, लेकिन तब तक बात बहुत आगे बढ़ चुकी थी और आमिर ने उन्हें माफ नहीं किया. वहीं, अगर काम की बात करें तो आमिर खान इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसका ट्रेकर जारी कर दिया गया है. ये फिल्म भी उनकी 2007 में आई हिट फिल्म 'तारे जमीन पर' की तरह एक खास फिल्म है. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया. बता दें ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.