18 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर, जिसने एक नन्हे बच्चे को रातों-रात बना दिया सुपरस्टार, अब बॉलीवुड स्पोर्ट न मिलने पर बोले- ‘मैं उनका सगा नहीं..’
Advertisement
trendingNow12815045

18 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर, जिसने एक नन्हे बच्चे को रातों-रात बना दिया सुपरस्टार, अब बॉलीवुड स्पोर्ट न मिलने पर बोले- ‘मैं उनका सगा नहीं..’

Darsheel Safary: दर्शील सफारी ने 'तारे जमीन पर' से दमदार शुरुआत की, लेकिन आगे उन्हें बॉलीवुड से वैसा सपोर्ट नहीं मिला. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री ने उन्हें नजरअंदाज किया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. अब वे एक नई वेब सीरीज में एक अहम किरदारम में नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर वो खुद और उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 

18 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर, जिसने एक नन्हे बच्चे को रातों-रात बना दिया सुपरस्टार
18 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर, जिसने एक नन्हे बच्चे को रातों-रात बना दिया सुपरस्टार

Darsheel On Lack Of Backing From Bollywood: साल 2007 में आमिर खान की सुपरहिट फिल्म, जिसने दर्शकों के दिल को छू लिया था 'तारे जमीन पर' में नन्हे से इशान का किरदार निभाने वाले दर्शील सफारी की वो डेब्यू फिल्म थी. उन्होंने अपने अपने दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया था. लोगों ने उनके अभिनय की जमकर तारीफ की थी. उस रोल के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले. लेकिन उसके बाद जो समय आया, वो दर्शील के लिए वैसा नहीं था जैसा उन्होंने सोचा था. 

उन्हें उम्मीद थी कि इतने अच्छे डेब्यू के बाद बड़े मौके मिलेंगे, लेकिन वैसा नहीं हुआ. 'तारे जमीन पर' के बाद दर्शील कुछ और फिल्मों में नजर आए जैसे 'बम्म बम्म बोले' और 'जोकोमोन'. लेकिन इन फिल्मों से उन्हें वैसी पहचान नहीं मिली जैसी उनके पहली फिल्म से मिली थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में दर्शील ने इस बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें इंडस्ट्री में काफी हद तक नजरअंदाज किया गया. उन्होंने ये भी कहा कि लोगों की बातों को नजरअंदाज करना सीखना बहुत जरूरी है.

दर्शील ने बयां किया अपना दर्द

दर्शील ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपना दर्द बयां करते हुए कहा, 'लोग आपके बारे में क्या कह रहे हैं? उस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है. कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें आप रोक नहीं सकते. हर किसी का मुंह बंद नहीं किया जा सकता'. उन्होंने आगे कहा, 'कई बार मेरे बारे में भी गलत खबरें फैलाई गईं, लेकिन मैं उन पर ध्यान नहीं देता. अगर इन सब में उलझ जाऊं तो मेरा असली काम रुक जाएगा'. अपने इमोशन्स को बयां करते हुए उन्होंने बताया कि उनको कभी बॉलीवुड से सपोर्ट नहीं मिला. 

‘वे अल्लाह के पास लौट गईं...’, मां की मौत से पूरी तरह टूटीं सना खान, नम आंखों से दी आखिरी विदाई

अच्छी शुरुआत के बाद भी बॉलीवुड से नहीं मिला सपोर्ट

दर्शील ने कहा कि उन्हें इस बात का कभी दुख नहीं हुआ कि बॉलीवुड ने उन्हें और ज्यादा सपोर्ट क्यों नहीं किया. उन्होंने कहा, 'मैं कौन होता हूं जिससे बॉलीवुड को जुड़ाव रखना चाहिए? मैं उनका सगा भाई नहीं हूं. मुझे सिर्फ अपनी मेहनत और टैलेंट पर भरोसा है. हां, कई बार इन बातों को सोचकर दिल दुखता है, लेकिन फिर भी मैं अपने काम पर ध्यान देता हूं'. दर्शील आखिरी बार फिल्म 'फुले' में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ प्रतीक गांधी और पत्रलेखा भी मुख्य भूमिकाओं में थे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Darsheel Safary (@dsafary)

नई सीरीज में आने वाले हैं नजर  

इस फिल्म में उन्होंने एक गंभीर किरदार निभाया था. अब दर्शील वेब सीरीज 'गेमरलॉग' में नजर आने वाले हैं. इस शो में वे एक अहम किरदार में नजर आने वाले हैं और उनके साथ कई नए चेहरे भी नजर आएंगे. ये सीरीज उनके करियर का एक नया मोड़ साबित हो सकती है. इसकी कहानी एक छोटे शहर के लड़के रघु की है, जो सूरत में रहता है. उसे मुंबई की एक प्रोफेशनल ई-स्पोर्ट्स टीम से जुड़ने का मौका मिलता है. रघु अपने सपने को पूरा करने के लिए घर से भाग जाता है और ‘टूर्नामेंट ऑफ चैंपियंस’ में हिस्सा लेने मुंबई पहुंचता है. 

ओटीटी पर जल्द होगी स्ट्रीम

इस सीरीज को अभिनय देव और नीता शाह ने प्रोड्यूस किया है और ये सीरीज Amazon MX Player पर स्ट्रीम होगी. जहां इसको देखा जा सकता है. दर्शील सफारी के फैंस उनकी इस नई सीरीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और रिलीज होने का वेट कर रहे हैं. इसके अलावा आमिर खान इन दिनों अपनी नई रिलीज फिल्म 'सीतारे जमीन पर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो पिछले 5 दिनों से सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;