Aamir Khan: आमिर खान ने 5 साल बाद फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से बॉक्स ऑफिस पर वापसी की. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी बीच आमिर ने अपनी 7 साल पहले आई सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म में फातिमा सना शेख की कास्टिंग को लेकर बात की.
Trending Photos
Aamir Khan On Fatima Sana Shaikh: हिंदी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान हमेशा अपनी बेहतरीन स्क्रिप्ट के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई ऐसी फिल्में बनाई हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की, लेकिन उनकी कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई. उन्हीं में से एक ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ है, जिसको उनके करियर की बड़ी गलती मानी जाती है.
ये एक मेगा बजट फिल्म थी, जिसमें कई बड़े चेहरे एक साथ नजर आए थे. बावजूद इसके ये फिल्म दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. अब आमिर ने इस फिल्म को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि फिल्म में कई परेशानियां थीं, जिनमें कास्टिंग से लेकर स्क्रिप्ट में बार-बार बदलाव शामिल थे, जो आखिर में उन्हें बहुत परेशान करने लगे. अपने हालिया इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि फिल्म में फीमेल लीड के लिए कास्टिंग करना आसान नहीं था.
हर एक्ट्रेस ने ठुकराया था ऑफर
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर जैसी कई बड़ी एक्ट्रेसेस ने आमिर की इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था. आखिर में 'दंगल' में उनकी बेटी बनी फातिमा सना शेख को इस रोल को प्ले किया. इस बारे में बात करते हुए आमिर ने बताया, 'जब हम कास्टिंग कर रहे थे तो कोई भी हीरोइन इस फिल्म के लिए तैयार नहीं हुई. पूरी इंडस्ट्री को ऑफर गया था, लेकिन किसी ने हां नहीं कहा'.
फातिमा-आमिर का रोमांस
फातिमा को साइन करने के बाद एक और मुश्किल खड़ी हो गई. आमिर और फातिमा के बीच रोमांटिक ट्रैक हटाना पड़ा, क्योंकि लोगों के दिमाग में 'दंगल' वाली उनकी बाप-बेटी की इमेज थी. आमिर ने बताया, 'हम रोमांस नहीं दिखा सकते क्योंकि तुमने पहले उसका बाप का किरदार निभाया है'. लेकिन आमिर इस फैसले से सहमत नहीं थे. उन्होंने कहा, 'मैं असल में उसका बाप नहीं हूं और ना ही बॉयफ्रेंड. हम एक फिल्म बना रहे हैं'.
असली स्क्रिप्ट में हुए कई बदलाव
आमिर ने आगे कहा कि दर्शकों को बेवकूफ समझना गलत है. उन्होंने कहा, 'ऑडियंस इतनी भी बेवकूफ नहीं है कि वो सोचें कि ये असली बाप-बेटी हैं. अगर हम ये सोचें तो हम दर्शकों को कम आंक रहे हैं'. आमिर ने बताया कि फिल्म की कहानी भी शुरुआत में कुछ और थी, लेकिन बाद में उसमें इतने बदलाव हुए कि असली स्क्रिप्ट ही कहीं खो गई. उन्हें खुद समझ नहीं आया कि फिल्म कहां जा रही है. जब शूटिंग खत्म हुई और पहली कट देखी गई.
आमिर को खुद पसंद नहीं आई थी फिल्म
इसके बाद प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने आमिर को फोन किया और कहा कि फिल्म शानदार बनी है. लेकिन आमिर इससे सहमत नहीं थे. उन्होंने जवाब दिया, 'मुझे तो समझ नहीं आया कि हमने क्या बना दिया है. मैंने कहा कि ये फिल्म एक दिन भी नहीं चलेगी'. उस वक्त सबको लगा कि वो मजाक कर रहे हैं, लेकिन वो अपनी बात पर अड़े रहे. आमिर ने बताया कि शूटिंग के दौरान वे रोज इस बात पर लड़ते थे कि फिल्म गलत दिशा में जा रही है.
मेगा बजट फिल्म हुई थी बड़ी फ्लॉप
उन्होंने ये भी खुलासा किया कि शुरू में अमिताभ बच्चन के किरदार को इंटरवल में मारने का प्लान था, जो बाद में हटा दिया गया. आमिर का कहना है कि वो बहुत कुछ बदलना चाहते थे लेकिन निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य और आदित्य चोपड़ा अपने फैसलों पर अड़े रहे. उन्होंने बताया, 'निर्देशक और प्रोड्यूसर का आखिरी फैसला होता है, मैं चाहकर भी ज्यादा कुछ नहीं कर सका'. बता दें, इसका बजट 300 करोड़ था और इसने सिर्फ 151 करोड़ ही कमाए थे.