Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन अब लगता है कि ये इंतजार थोड़ा लंबा हो सकता है, क्योंकि आमिर और सेंसर बोर्ड के बीच एक नया विवाद शुरू होता दिख रहा है.
Trending Photos
Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' थिएटर्स तक पहुंचने के बहुत नजदीक है. फिलहाल वह अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं. वहीं, ऑडियंस भी आमिर की इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रही है. हालांकि, इससे पहले फिल्म ऑडियंस के बीच पहुंच पाती, यह सेंसर बोर्ड में ही अटका दी गई है. बताया जा रहा है कि आमिर की इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने कैची चलाई है.
सेंसर बोर्ड ने दो सीन्स पर चलाई कैची
आरएस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी 'सितारे जमीन पर' 20 जून को थिएटर्स में दस्तक देने जा रही है, लेकिन अब तक सेंसर बोर्ड की ओर से इसे सर्टिकेट नहीं मिल पाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को पास करने से पहले CBFC ने इस फिल्म से दो सीन्स को हटाने के लिए कहा है, लेकिन आमिर खान ने इस सेंसर बोर्ड के इस आदेश को मानने से इनकार कर दिया है. वह किसी भी हाल में इन सीन्स को एडिट करने के लिए तैयार नहीं हैं.
क्या आगे बढ़ानी पड़ेगी फिल्म की तारीख
कहा जा रहा है कि इस कारण सेंसर बोर्ड और आमिर खान के बीच तनातनी शुरू हो गई है. वहीं, कयास लगाए जाने लगे हैं कि इस कारण फिल्म के प्रदर्शन की तारीख में भी देरी हो सकती है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म को CBFC के लिए भेजा गया था, जहां फिल्म में दो सीन पर कट लगाने के आदेश दिए गए हैं. हालांकि, फिल्म से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि आमिर खान को लगता है कि इन कट्स के बिना ही फिल्म को पास किया जाना चाहिए.
प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी को Ram Charan-Upasana Kamineni ने भेजा ऐसा गिफ्ट
सीबीएफस से फिर मिलेंगे आमिर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान का मानना है कि उन्होंने और डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना ने हर बारीकी का ध्यान रखकर ही इस फिल्म को बनाया है. कुछ सीन और संवाद ऐसे होते हैं जो संदर्भ के साथ जब दर्शकों को दिखाए जाते हैं तो वे बिल्कुल फिट लगते हैं. दूसरी ओर फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म से किन दो सीन्स को हटाने के लिए कहा है. रिपोर्ट्स हैं कि अब आमिर सोमवार को इस सिलसिले में एक बार फिर सेंसर बोर्ड से मुलाकात कर सकते हैं.