‘शादी में कामयाब नहीं हूं, लेकिन तलाक में...’, रीना-किरण संग टूटते रिश्तों पर बोले आमिर खान, कह दी ऐसी बात
Advertisement
trendingNow12795411

‘शादी में कामयाब नहीं हूं, लेकिन तलाक में...’, रीना-किरण संग टूटते रिश्तों पर बोले आमिर खान, कह दी ऐसी बात

Aamir Khan: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने 1986 में रीना दत्ता से शादी, जिसने उनके दो बच्चे हैं. इसके बाद 2002 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने 2005 में किरण राव से शादी की. इससे उनका एक बेटा है. हालांकि, 2021 में दोनों का तलाक हो गया. अब वो गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. 

रीना-किरण संग टूटते रिश्तों पर बोले आमिर खान
रीना-किरण संग टूटते रिश्तों पर बोले आमिर खान

Aamir Khan On His Divorce: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' की प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर, फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बातें कीं. उन्होंने अपनी शादियों और तलाक को लेकर भी कुछ पर्सनल बातें शेयर कीं. हाल ही में आमिर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वे शादी के मामले में कभी सफल नहीं रहे, लेकिन तलाक को शांति से हैंडल करने में हमेशा सफर रहे हैं. 

आमिर ने बताया, 'हमारी फैमिली के लिए भी ये कोई खुशी की बात नहीं है. हम कोई भी फैसला खुशी-खुशी नहीं लेते, लेकिन कभी-कभी हालात ऐसे बन जाते हैं कि लगता है रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा'. उन्होंने बात करते हुए आगे कहास, 'ऐसे में मैं दिखावा नहीं करना चाहता कि मैं और किरण बहुत खुश हैं और सब कुछ ठीक है. सच का सामना करना ही सही होता है'. आमिर का ये बयान सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है, जिसपर लोग अपने-अपने रिएक्शन्स भी दे रहे हैं. 

fallback

तलाक में सफल रहे आमिर शादी में नहीं

उन्होंने आगे मजाकिया अंदाज में कहा, 'शादी में मैं कामयाब नहीं हुआ हूं, लेकिन तलाक में जरूर कामयाब रहा हूं'. आमिर की ये बात सुनकर लोग हंस पड़े. आमिर ने 1986 में रीना दत्ता से शादी, जिसने उनके दो बच्चे जुनैद खान और इरा खान हैं. इसके बाद 2002 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने 2005 में किरण राव से शादी की. इससे उनका एक बेटा आजाद राव खान है. हालांकि, 2021 में दोनों का तलाक हो गया. अब वो गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. 

आपने सुना है 32 साल पुराना 'ओ लाल दुपट्टे वाली' गाना, याद है वो गोविंदा की हीरोइन जो रातों-रात बन गई थी स्टार

fallback

गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे आमिर खान 

उन्होंने अपने 60वें जन्मदिन पर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से सभी को इंट्रोड्यूस करवाया था. इसके बाद वे कई इवेंट्स में गौरी के साथ नजर आ चुके हैं. दोनों को लेकर खबरें सामने आती रहती हैं कि वे एक दूसरे को लेकर काफी गंभीर हैं. इतना ही नहीं, दोनों शादी को लेकर भी सुर्खियों में रहे. आमिर हमेशा से ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं, जिसको उन्होंने कभी किसी से छिपाने की कोशिश नहीं की. 

आमिर खान की आने वाली फिल्म 

वहीं, बात करें उनकी फिल्म 'सितारे जमीन पर' की, तो ये एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. ये आमिर की साल 2007 में आई फिल्म 'तारे जमीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है. इसको निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है, जो 'शुभ मंगल सावधान' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म की कहानी एक बास्केटबॉल कोच के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे मजबूरी में खास बच्चों की टीम को कोचिंग देनी पड़ती है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
वंदना सैनी

जी न्यूज में सब ए़डिटर. 11 साल से डिजिटल मीडिया में सक्रिय. एंटरटेनमेंट की खबरें लिखती हैं. दिल्ली से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद IGNOU से हिंदी में मास्टर्स किया. रचनात्मक कहानियां ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;