Farah Khan: फराह ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके घर में कॉटन बिखरा हुआ दिख रहा है. इस शरारत का जिम्मेदार स्मूची था, जो बिस्तर के कवर के नीचे मासूम चेहरा बनाकर छिपा हुआ था.
Trending Photos
Farah Khan: मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक फराह खान अभिनेता शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण समेत अन्य कई बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उनके घर का सबसे बड़ा एक्टर कौन है. यह कोई बॉलीवुड स्टार नहीं, बल्कि उनका प्यारा पेट स्मूची है. फराह ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके घर में कॉटन बिखरा हुआ दिख रहा है. इस शरारत का जिम्मेदार स्मूची था, जो बिस्तर के कवर के नीचे मासूम चेहरा बनाकर छिपा हुआ था.
स्मूची का चेहरा दिखाया करीब से
फराह ने वीडियो में स्मूची का चेहरा करीब से दिखाया, लेकिन स्मूची ने कैमरे की ओर देखने से इनकार कर दिया. फराह ने मजाक में स्मूची को बेस्ट एक्टर का खिताब देते हुए कैप्शन लिखा कि एक्टिंग कोई इससे सीखे! ऑस्कर! स्मूची के साथ फराह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी मस्ती भरे पोस्ट शेयर करती रहती हैं. फराह ने हाल ही में बताया था कि स्मूची ही उनका एकमात्र बच्चा है, जो उनके साथ पोज देना पसंद करता है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्मूची के साथ सोफे पर एक प्यारी सेल्फी शेयर की थी, जिसके साथ कैप्शन में लिखा था, मेरे साथ पोज देने वाला मेरा इकलौता बच्चा.
उनका पालतू पेट स्मूची बेहद खास
बता दें कि फराह के तीन बच्चे हैं. उनका पालतू पेट स्मूची उनके लिए बेहद खास है, उसे भी वह अपना बच्चा बताती हैं. फराह ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें स्मूची उनके बिस्तर के बीचों-बीच आराम से लेटा हुआ था. कमरे में हल्की रोशनी थी और स्मूची ने बिस्तर पर पूरी तरह कब्जा जमा रखा था. फराह ने मजेदार कैप्शन लिखा था, जब आपको एहसास होता है कि ये उसका बिस्तर है और वो सिर्फ आपको इसमें सोने की परमिशन दे. इस वीडियो में 1997 की फिल्म यस बॉस का गाना चांद तारे तोड़ लाऊं भी बैकग्राउंड में था. (एजेंसी)