'मैं जिंदा हूं...' गोविंदा के सेक्रेटरी शशि सिन्हा ने मौत की खबरों को बताया झूठा, अंतिम संस्कार का VIDEO वायरल
Advertisement
trendingNow12672158

'मैं जिंदा हूं...' गोविंदा के सेक्रेटरी शशि सिन्हा ने मौत की खबरों को बताया झूठा, अंतिम संस्कार का VIDEO वायरल

Govinda Secretary: हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा ने हाल ही में अपने पूर्व सेक्रेटरी शशि प्रभु को खो दिया है. उनके अंतिम संस्कार का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गोविंदा को रोते हुए देखा जा सकता है. इसी बीच उनके सेक्रेटरी शशि सिन्हा ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो जिंदा हैं. 

Govinda Secretary Shashi Sinha
Govinda Secretary Shashi Sinha

Govinda Secretary Shashi Sinha: हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा के पूर्व सचिव (सेक्रेटरी) शशि प्रभु का 6 मार्च को मुंबई में निधन हो गया. वे लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे और हाल ही में उनकी बायपास सर्जरी हुई थी. उनके निधन की खबर सुनते ही गोविंदा उनके परिवार से मिलने पहुंचे. रात 10 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गोविंदा को रोते और अपने आंसू पोछते देखा जा सकता है.

शशि प्रभु ने गोविंदा के साथ कई सालों तक काम किया है. वे उनके सेक्रेटरी होने के साथ-साथ उनके करीबी दोस्त भी थे, जिन्होंने संघर्ष के दिनों में हमेशा उनका साथ दिया और हर मुश्किल समय में उनके साथ खड़े रहे. उनके वायरल वीडियो को देखने के बाद गोविंदा के फैंस भी गमगीन होकर सोशल मीडिया पर उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं, लेकिन इस बीच कुछ ऐसी गड़बड़ हो गई कि लोग भी हैरान रह गए. दरअसल, उनके फैंस कंफ्यूज हो गए और उनके हालिया सेक्रेटरी शशि सिन्हा को श्रद्धांजलि देने लगे. 

शशि सिन्हा बोले- 'मैं जिंदा हूं...'

इसके बाच शशि सिन्हा सोशल मीडिया पर अपने निधन की खबरों को झूठा बताते हुए कहा कि वे जिंदा है और एक दम ठीक हैं. दरअसल, ये सारी गड़बड़ एक जैसा नाम होने के चलते हुए. उनके पूर्व सेक्रेटरी, जिनका निधन हो गया उनका नाम शशि प्रभु है. वहीं, उनके जो करंट सेक्रेटरी हैं उनका नाम भी शशि है, लेकिन उनका सरनेम सिन्हा है, जिसके चलते लोगों को भ्रम हो गया. कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि संदेश भेजे. इस अफवाह पर शशि सिन्हा ने सफाई देते हुए बताया को फिर और फाइन हैं.  

पिछले 40 साल से इंडस्ट्री पर कर रहे राज, 500 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, 69 की उम्र में हैं 405 करोड़ की संपत्ति के मालिक

एक जैसा नाम होने की वजह से हुई गलतफहमी

शशि सिन्हा ने बताया कि जब से ये झूठी खबर फैली, तब से उनके पास फोन कॉल और संवेदना संदेश आने लगे. उन्होंने कहा, 'लोगों को ये समझना चाहिए कि नाम की समानता के कारण ये भ्रम फैला. शशि प्रभु गोविंदा के पुराने दोस्त और सचिव थे, जबकि मैं बाद में उनकी टीम में जुड़ा'. उन्होंने मीडिया से अपील की कि इस तरह की अफवाहें न फैलाएं. उन्होंने ये भी बताया कि गोविंदा और शशि प्रभु की दोस्ती बचपन से थी. गोविंदा के संघर्ष के समय शशि प्रभु ने उन्हें बहुत सहारा दिया. 

कई सालों से थे गोविंदा के साथ

उन्होंने बताया कि शशि प्रभु न केवल उनके करीबी दोस्त थे, बल्कि भाई जैसे थे. गोविंदा उन्हें आज भी उसी सम्मान और प्यार से याद करते हैं. शशि प्रभु ने गोविंदा के करियर में बड़ी भूमिका निभाई थी और राजनीति में आने में भी मदद की थी. उन्होंने बताया कि शशि प्रभु ‘इल्जाम’ फिल्म के समय से उनके साथ थे. जबकि शशि सिन्हा पिछले कई सालों से गोविंदा के सेक्रेटरी हैं और उनके बाकी बॉलीवुड सितारों के काम भी संभालते हैं. वे आमिर खान, आयशा जुल्का और संगीता बिजलानी जैसे कई और कलाकारों के भी मैनेजर हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;