राजा रघुवंशी मर्डर केस पर फूटा Kangana Ranaut का गुस्सा, बोलीं- 'प्रेमी संग साजिश रच सकती है लेकिन...'
Advertisement
trendingNow12794217

राजा रघुवंशी मर्डर केस पर फूटा Kangana Ranaut का गुस्सा, बोलीं- 'प्रेमी संग साजिश रच सकती है लेकिन...'

Kangana Ranaut on Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस पर कंगना रनौत का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने अपने एक पोस्ट के जरिए सोनम रघुवंशी को मूर्ख बताया है.

राजा रघुवंशी मर्डर केस पर फूटा Kangana Ranaut का गुस्सा, बोलीं- 'प्रेमी संग साजिश रच सकती है लेकिन...'

Kangana Ranaut on Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस पर इस समय पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है. अब इस केस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सासंद कंगना रनौत ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है. इस होश उड़ा देने वाले मर्डर को लेकर अब कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. एक्ट्रेस क्रूर और अमानवीय बताया है. साथ ही कंगना का कहना है कि यह घटना समाज के लिए भी बहुत खतरनाक है. इस कंगना ने सोनम रघुवंशी पर आक्रोश दिखाया है.

समाज के लिए सबसे बड़ा खता है मूर्ख लोग
कंगना का कहना है कि ये लड़की अपने माता-पिता के डर की वजह से शादी के लिए मना नहीं कर पाई, लेकिन प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश जरूर रच सकती थी? एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में इसे समाज के लिहाज से लिखा कि इस तरह की मानसिकता समाज के लिए भी एक बड़ा खतरा है और इसे बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. कंगना का कहना है कि हमारे समाज में मूर्ख लोगों को हंसी का पात्र माना जाता है, लेकिन यही लोग असल में सबसे बड़ा खतरा होते हैं.

बेहद खतरनाक हैं ऐसे लोग

fallback

कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा, 'बुद्धिमान लोग बेशक अपने फायदे के लिए दूसरे लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं, लेकिन मूर्ख लोगों को तो पता ही नहीं होता कि वह खुद क्या कर रहे हैं. ऐसे में यह नासमझी समाज के लिए बेहद खतरनाक साबित होती है.' अब कंगना का ये पोस्ट इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

क्या राजा रघुवंशी का पूरा केस
गौरतलब है कि 29 साल के राजा रघुवंशी की हत्या के इस मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हाल ही में राजा और सोनम की शादी हुई थी, जिसके बाद दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए थे. यहां सोनम ने अपनी प्रेमी और अन्य लोगों के साथ मिलकर पति राजा की हत्या की साजिश रची. पिछले दिनों राजा का शव बरामद होने के बाद से ही पुलिस सोनम की तलाश में थी. वहीं, सोनम ने कुछ दिन बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. अन्य तीनों आरोपी भी पुलिस की हिरासत में हैं.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
भावना साहनी

ज़ी न्यूज में चीफ सब एडिटर. वर्तमान में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से जुड़ी खबरें लिख रही हैं. मीडिया इंडस्ट्री में 10 साल का अनुभव. इंडिया टीवी, न्यूज़बाइट्स और ज़ी हिन्दुस्तान में इंटरनेशनल, डिफेंस और...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;