'रहस्य' के डायरेक्टर पर लगा ड्राइवर को चाकू से मारने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस
Advertisement
trendingNow12790485

'रहस्य' के डायरेक्टर पर लगा ड्राइवर को चाकू से मारने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस

मशहूर डायरेक्टर मनीष गुप्ता को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने अपने ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया है. इसके बाद फिल्ममेकर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर ली गई है.

'रहस्य' के डायरेक्टर पर लगा ड्राइवर को चाकू से मारने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस

चकाचौंध भरी इस फिल्मी दुनिया से अक्सर ऐसी खबरें को मिल जाती हैं कि आम लोग भी दंग रह जाते हैं. ऐसी ही एक होश उड़ा देने वाली फिर एक खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि मशहूर फिल्ममेकर मनीष गुप्ता पर हाल ही में आरोप लगे हैं कि उन्होंने अपने ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया है. यह हमला रसोई में इस्तेमाल किए जाने वाले चाकू से किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह घटना गुरुवार रात को घटी है, जहां उनका ड्राइवर राजिबुल इस्लाम लश्कर घायल हो गया.

सिर्फ इस बात पर मार दिया चाकू!
राजिबुल पिछले करीब 3 साल से मनीष के लिए काम कर रहा था. खबरों की मानें तो हाल में दोनों के बीच सैलरी को लेकर बात हो रही थी, जो देखते ही देखते बहस में बदल गई और फिर इस बहस ने हिंसा का रूप ले लिया. इसी बीच मनीष गुस्से में रसोई से चाकू उठा लाए और ड्राइवर पर हमला कर दिया, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद अब मामला में पुलिस में जा पहुंचा है. वर्सोवा पुलिस की ओर से इस घटना की पुष्टि की गई है.

अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने मनीष के खिलाफ IPC की धारा 118(2), 115(2) और 352 के तहत केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, फिलहाल इस मामले में मनीष गुप्ता की गिरफ्तारी नहीं हुई है. दूसरी ओर ड्राइवर के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने पुलिस से मनीष गुप्ता को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने मीडिया से कहा है कि 'हम न्याय की उम्मीद कर रहे हैं और चाहते हैं कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए, ताकि कानून का डर बना रहे.'

ड्राइवर दिया बयान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के बाद बिना कोई देरी किए ड्राइवर को तुरंत अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत स्थिर है, लेकिन मानसिक तौर पर वह अब भी सदमे में है. पीड़ित ने अपने बयान में कहा है कि उसे पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिला था और जब उसने अपने पैसे मांगे तो मनीष उस पर बुरी तरह भड़क पडे़ और गुस्से में उस पर चाकू से हमला कर दिया.

Bangalore Stampede: उठी विराट को अरेस्ट करने की मांग, अल्लू अर्जुन क्यों हुए ट्रेंड

जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, मनीष गुप्ता की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि मनीष गुप्ता बॉलीवुड का एक जाना माना चेहरा हैं. उन्होंने 'रहस्य' और 'द स्टोनमैन मर्डर्स' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;