Salman Khan On Aamir Khan: हाल ही में सलमान खान नेटफ्लिक्स के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन की ओपनिंग में नजर आए. शो में कपिल शर्मा ने जब उनसे पूछा कि क्या उनकी जिंदगी में कोई 'गौरी' है? तो सलमान ने अपने बारे में कम और आमिर खान के बारे में ज्यादा बात की. उन्होंने बताया कि आमिर बार-बार शादी क्यों करते हैं?
Trending Photos
Salman Khan On Aamir Khan Relationships: ‘सिकंदर’ में नजर आने बाद सलमान खान जल्द ही अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच बॉलीवुड भाईजान नेटफ्लिक्स के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन की ओपनिंग में नजर आए. हाल ही में शो का प्रोमो जारी किया गया, जिसमें सलमान, कपिल और टीम के साथ हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं. सलमान ने शो में आते ही अपने खास अंदाज में मस्ती शुरू कर दी और सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया.
शो के दौरान कपिल शर्मा ने सलमान खान से सवाल किया कि क्या उनकी जिंदगी में कोई 'गौरी' है? इस पर सलमान खान ने इस सवाल का खुद का जवाब देने के बजाय आमिर खान की तरफ बात मोड़ दी. उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में कहा, 'आमिर की बात ही कुछ और है. वो एक शानदार इंसान हैं और परफेक्शनिस्ट भी. जब तक शादी परफेक्ट ना हो जाए, तब तक वो करते रहेंगे. मुझे लगता है कि अब की बार उनकी शादी परफेक्ट होगी'. सलमान की ये बात सुनकर पूरा सेट ठहाकों से गूंज उठा.
सलमान की बात सुन अर्चना रह गईं हैरान
शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने सलमान से पूछा कि लोग उन्हें बार-बार शादी को लेकर क्यों टोकते हैं. सलमान ने हंसते हुए कहा, 'मेरी शादी करने से आपका क्या फायदा? आप लोगों को क्यों मजा आता है कि मैं शादी करूं? आप लोग खुश हो जाते हो और मैं बर्बाद हो जाता हूं'. उन्होंने मजाकिया अंदाज में तलाक के बाद एलिमनी देने के खर्चे पर भी तंज कस दिया, जिससे वहां बैठे दर्शक फिर से हंसने लगे. अपनी शादी को लेकर सलमान हमेशा कुछ ऐसा ही जवाब देते हैं, लेकिन फिर भी फैंस को उनकी शादी का इंतजार है.
अब नहीं बनेगी मधुबाला की बायोपिक? बीच में आई बड़ी अड़चन, लिखी-की-लिखी रह गई स्क्रिप्ट
आमिर खान की लव लाइफ
वहीं, आमिर खान की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से की थी, लेकिन 2002 में दोनों अलग हो गए. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं जुनैद और आयरा. इसके बाद आमिर ने 2005 में डायरेक्ट और प्रोड्यूसर किरण राव से शादी की, लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया. दोनों का एक बेटा है आजाद राव खान. अब आमिर, गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं और उन्होंने मार्च 2024 में अपने 60वें जन्मदिन पर गौरी को मीडिया के सामने सबके साथ इंट्रोड्यूस करवाया था.
दोनों सुपरस्टार्स का वर्कफ्रंट
अगर दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान को आखिरी बार 'सिकंदर' में देखा गया था. इसके बाद अब अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में लगे हुए हैं, जिसको लेकर उनके फैंस एक्साइटेड हैं. वहीं, आमिर की नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसको दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने दो दिनों में 32 से ज्यादा की कमाई कर ली. इसके अलावा वो साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'कुली' में एक कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं.