Sitaare Zameen Par: आज 20 जून को आमिर खान अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ लेकर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुके हैं. इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा नजर आ रही हैं. फिल्म का कहानी काफी यूनिक है, जो दर्शकों का ध्यान खींच रही है. इसी बीच सलमान खान ने फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा किया...
Trending Photos
Salman Khan On Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था, क्योंकि इस फिल्म से आमिर ने 3 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की. उन्होंने इस फिल्म को बड़ी सोच-समझ के साथ चुना है. आमिर का पूरा ध्यान इस बार सिर्फ फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने पर है, ना कि कमाई पर. उनका मानना है कि अगर कहानी मजबूत हो, तो कमाई अपने आप हो जाती है.
खास बात ये है कि आमिर ने इस फिल्म की 120 करोड़ की ओटीटी डील को भी ठुकरा दिया. फिल्म की रिलीज से पहले एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें सलमान खान भी पहुंचे. आमिर और सलमान की दोस्ती फिल्म इंडस्ट्री में बहुत मशहूर है. दोनों एक-दूसरे के साथ हमेशा खड़े रहते हैं, खासकर मुश्किल समय में. जब आमिर इतने लंबे समय बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, तो सलमान का वहां पहुंचना एक खास पल बन गया. इस स्क्रीनिंग में सलमान ने फिल्म की जमकर तारीफ की.
स्क्रीनिंग पर सलमान-आमिर की मस्ती
साथ ही उन्होंने आमिर की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कुछ किस्से भी बताए, जिनको काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान और आमिर साथ नजर आ रहे हैं. इंटरव्यू में सलमान ने बताया कि उन्हें फिल्म बहुत अच्छी लगी. उन्होंने मजाक में कहा कि आमिर ने उन्हें कॉल कर के बताया कि वो ये फिल्म कर रहे हैं, तो उन्होंने भी हामी भर दी थी. सलमान ने कहा, 'मैंने इतनी तारीफ की कि आमिर ने कमाल कर दिया'.
सलमान करना चाहते थे ये फिल्म
उन्होंने आगे कहा, 'उस समय इसके पास टाइम ही टाइम था, काम नहीं था'. इस पर आमिर हंसते रहे. सलमान ने आगे बात करते हुए कहा कि उन्होंने आमिर से कहा था कि उन्हें ये फिल्म करनी है और वे पूरी तरह तैयार हैं. लेकिन बाद में आमिर का फोन आया कि वो भी इस फिल्म को करना चाहते हैं. इस पर आमिर ने जवाब देते हुए कहा कि हो सकता है सलमान ने पहले हामी भरी हो और फिर वे बीच में आ गए हों. दोनों के बीच की ये बातचीत सोशल मीडिया पर छा गई है.
आमिर खान ने प्रोड्यूस की फिल्म
'सितारे जमीन पर' को आर. एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है, जबकि आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने इसे प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म आमिर की साल 2007 की सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' की स्पिरिचुअल सक्सेसर मानी जा रही है. हालांकि दोनों फिल्मों की कहानियां अलग हैं, लेकिन इमोशन और उद्देश्य काफी हद तक एक जैसे हैं. इस फिल्म को एक खास मैसेज के साथ बनाया गया है और आमिर चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कहानी को देखें और समझें.
मजेदार है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक सस्पेंडेड बास्केटबॉल कोच की है, जो दिव्यांग बच्चों की एक टीम को ट्रेन करता है. इस टीम में कई नए और खास कलाकार हैं. आमिर खान इसमें 'गुलशन' नाम के किरदार में नजर आ रहे हैं, वहीं जेनेलिया डिसूजा, बृजेन्द्र काला, डॉली आहलूवालिया, गुरपाल सिंह जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म में बच्चों की मेहनत, जुनून और संघर्ष को दिखाया गया है. ‘सितारे जमीन पर’ सिर्फ एक मनोरंजक फिल्म नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक कहानी है जो दिल को छू जाती है.