10 दिनों से कर रहे शूट, बहुत टफ है रोल, डर लग रहा... ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए सलमान खान को करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत
Advertisement
trendingNow12843435

10 दिनों से कर रहे शूट, बहुत टफ है रोल, डर लग रहा... ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए सलमान खान को करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत

Salman Khan: सलमान खान इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं, जिसके लिए उनको दिन-रात जीतोड़ मेहनत करनी पड़ रही है. हाल ही में फिल्म की शूटिंग को लेकर सलमान ने कहा...

‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए सलमान खान को करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत
‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए सलमान खान को करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत

Salman Khan Movie Battle of Galwan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने इस महीने की शुरुआत में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की. इस मोशन पोस्टर में सलमान खून से लथपथ नजर आ रहे थे. उनके मूंछों वाले लुक ने फैंस को काफी इंप्रेस किया. उनकी इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदे हैं और वो इसके जल्द बड़े पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे हैं. 

हाल ही में सलमान खान ने एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए इस फिल्म के बारे में बात की. उन्होंने कि ये रोल काफी मेहनत वाला है और इसके लिए वे खुद को तैयार कर रहे हैं. सलमान ने कहा, 'हम 10 दिन में शूटिंग शुरू कर रहे हैं. ये रोल बहुत टफ है. सारा एक्शन हाथों से लड़ाई का है, वो भी लद्दाख की बर्फीली पानी में. 8 दिन लगातार बर्फ पिघलने वाले पानी में शूट करना है. थोड़ा डर लग रहा है, लेकिन करूंगा'. 

सच्ची कहानी पर बन रही ये फिल्म 

इस फिल्म में सलमान, कर्नल बी संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने 2020 में गलवान घाटी की भिड़ंत में बहादुरी दिखाई थी. ये फिल्म 15,000 फीट की ऊंचाई पर लड़ी गई एक सच्ची लड़ाई की कहानी पर आधारित है. इसका आधार शिव अरोर और राहुल सिंह की किताब ‘इंडिया’ज मोस्ट फियरलेस 3’ है. फिल्म में देश के लिए जान देने वाले सैनिकों की वीरता को दिखाया जाएगा. 

दर्जनों फ्लॉप देने के बाद रणवीर सिंह को नहीं मिल रहे रोल? को-एक्टर आर माधवन बोले- ‘इनसिक्योरिटी से...’

बाइक के शौकीन हैं सलमान खान 

सलमान का ये रोल उनके बाकी किरदारों से काफी अलग और इमोशनल होगा. इसमें एक्शन के साथ-साथ भावना और बलिदान की झलक भी दिखेगी. सलमान खान हाल ही में इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग सीजन 2 के लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे. यहां वो सिर्फ ब्रांड एंबेसडर नहीं, बल्कि इस स्पोर्ट में इन्वेस्टर भी हैं. बाइक के लिए अपने जुनून के बारे में उन्होंने कहा, 'मुझे बचपन से ही बाइक का शौक था. मेरी पहली बाइक एक जुगाड़ से बनी थी'. 

अलग-अलग पार्ट्स जोड़कर बनाई थी पहली बाइक

उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अलग-अलग पार्ट्स जोड़कर अपनी पहली बाइक बनाई थी. सलमान ने बताया कि उन्होंने 125cc इंजन लिया, बुलेट के टायर लगाए और किसी दूसरी बाइक का फ्रेम लगाया. इस जुगाड़ की बाइक को उन्होंने खुद एक-एक हिस्सा जोड़कर एक महीने में तैयार किया था. उन्होंने ये भी याद किया कि उनके दोस्त एक दिन उनकी बाइक उठा ले गए थे. बाद में पता चला कि वे बाइक एक फिल्म के सीन में इस्तेमाल हुई थी जिसमें बाइक को झील में उड़ाया गया था!

अगले साल सिनेमाघरों में आ सकती है फिल्म 

वहीं, अगर उनकी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की बात करें तो इसको अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं, जो पहले 'शूटआउट एट लोखंडवाला' और 'हसीना पारकर' जैसी फिल्में बना चुके हैं. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा चित्रांगदा सिंह, अंकुर भाटिया, जेन शॉ, अभिलाष चौधरी, विपिन भारद्वाज, हर्षिल शाह और हीरा सोहल जैसे कलाकार नजर आएंगे. ये वॉर ड्रामा फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;