स्त्री 2 एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने हाल ही में नई लग्जरी कार Lexus LM 350h खरीदी है जिसकी कीमत सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे. एक्ट्रेस की नई कार का एक वीडियो सामने आया है जोकि खूब वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Shraddha Kapoor New Car: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के करियर का ग्राफ दिन ब दिन ऊपर ही चढ़ता जा रहा है. श्रद्धा के हाथ में एक से एक फिल्में आ रही हैं और इसी बीच उन्होंने अपने कार कलेक्शन में एक और एंट्री करवा दी है. श्रद्धा कपूर को लग्जरी गाड़ियों का बहुत शौक है. हाल ही में श्रद्धा कपूर ने 4 सीटर वाली अल्ट्रा लग्जरी कार ली है. गाड़ी Lexus ब्रांड की है और एक्ट्रेस ने इसका LM 350h वाला मॉडल खरीदा है. Lexus LM 350h की कीमत 2.93 करोड़ के आसपास है. हाल ही में श्रद्धा कपूर की इस कार की सवारी करते हुए भी देखा गया. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.
श्रद्धा कपूर की नई कार की झलक
कुछ घंटे पहले ही स्त्री 2 एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को मुंबई में स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस को नो मेकअप लुक में देखा गया और सामने आए वीडियो में लोग उनकी सादगी को देखकर जान छिड़क रहे हैं. श्रद्धा कपूर का नया वीडियो उनके जिम के बाहर का है. इस वीडियो में दिख रही श्रद्धा की नई कार ने लोगों का ध्यान खींचा है. श्रद्धा की नई कार काले रंग की है और इसकी पहली झलक देखते ही लोग उन्हें बधाई देने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'क्या बात है एक के बाद एक कार...बधाई हो श्रद्धा.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'बधाई हो श्रद्धा मैम ऐसे ही नई-नई गाड़ियां खरीदते रहिए.'
श्रद्धा कपूर के पास हैं लग्जरी कारों का कलेक्शन
एक्ट्रेस के पास कई सारी लग्जरी कारें हैं. कुछ महीने पहले ही श्रद्धा कपूर ने Lamborghini Huracan Tecnica खरीदी है जिसकी कीमत 4 करोड़ के आसपास है. एक्ट्रेस के कलेक्शन में BMW 7 सीरीज, मर्सिडीज बेंज और ऑडी Q7 लग्जरी कारें मौजूद हैं.
जेल में शाहरुख के बेटे आर्यन को सिगरेट-पानी देते थे एजाज खान? गुंडों से बचाने के भी किए दावे
श्रद्धा कपूर के खाते में हैं ये फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर के खाते में एक से बढ़कर एक फिल्में हैं. जल्द ही श्रद्धा कपूर स्त्री 3 की शूटिंग करेंगी. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस नो एंट्री के सीक्वल और नागिन में नजर आ सकती हैं. पर्सनल लेवल पर भी श्रद्धा कपूर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. बीते कुछ महीनों से श्रद्धा का नाम स्क्रीनराइटर राहुल मोदी के साथ जुड़ रहा है. बीते हफ्ते ही श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी का एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद फैंस एक्ट्रेस ने उनकी शादी के बारे में पूछने लगे.