अथिया शेट्टी और अहान शेट्टी के फैसले से डर गए थे सुनील शेट्टी, बच्चों के लिए होने लगी थी चिंता
Advertisement
trendingNow12112180

अथिया शेट्टी और अहान शेट्टी के फैसले से डर गए थे सुनील शेट्टी, बच्चों के लिए होने लगी थी चिंता

Suniel Shetty: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी इन दिनों एक डांस रियलिटी शो में बतौर जज नजर आ रहे हैं. इसी शो के दौरान एक्टर ने अपने दोनों बच्चों अथिया शेट्टी और अहान शेट्टी के डेब्यू को लेकर बात की. एक्टर ने इस बात का खुलासा किया कि जब उनके बच्चों ने फिल्मों में काम करने की बात की तो उनको किसी बात की चिंता थी. 

अथिया शेट्टी और अहान शेट्टी के फैसले से डर गए थे सुनील शेट्टी, बच्चों के लिए होने लगी थी चिंता
अथिया शेट्टी और अहान शेट्टी के फैसले से डर गए थे सुनील शेट्टी, बच्चों के लिए होने लगी थी चिंता

Suniel Shetty On Athiya and Ahan Shetty Debut: 90 के दशक में बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले एक्टर सुनील शेट्टी इन दिनों माधुरी दीक्षित के साथ डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' में बतौर जज नजर आ रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने अपने दोनों बच्चें अथिया शेट्टी और अहान शेट्टी के डेब्यू को लेकर बात की. सुनील के दोनों अथिया और अहान उनके नक्शेकदम पर चलते हुए अभिनेता बने. 

सुनील ने हाल ही में अपने शो के दौरान शेयर किया कि जब उनके बच्चों ने अभिनेता बनने के अपने सपने और अपना प्लान शेयर किया तो एक माता-पिता के तौर पर उन्हें बहुत चिंता हुई थीं. रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के एक हालिया एपिसोड के दौरान जज सुनील और माधुरी दीक्षित ने सिद्धार्थ दोर्जी नाम के एक कंटेस्टेंट से मुलाकात की, जिन्होंने बताया कि उनके माता-पिता डांसर बनने के उनके सपने का समर्थन नहीं करते हैं और कैसे वे अपने दम पर सब कुछ प्रबंधित कर रहे हैं. 

अथिया और अहान के फैसले से डर गए थे सुनील 

कंटेस्टेंट की ये बात सुनने के बाद माधुरी बहुत हैरान हुई और इस बात को लेकर सोच में पड़ गई कि कैसे माता-पिता अपने बच्चों को क्रिएटिव फील्ड्स में एंट्री करने की अनुमति नहीं देते. एक व्यक्तिगत अनुभव से अपनी राय शेयर करेत हुए सुनील शेट्टी ने बताया, 'यहां तक कि मेरे बच्चों अथिया और अहान ने भी जब कहा कि वे इस अभिनय की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो एक माता-पिता के तौर पर मैं काफी चिंता था… ऐसा नहीं था कि मैं इसके खिलाफ था लेकिन मैं डरता था कि वे असफलता को संभाल पाएंगे या नहीं'. 

बताया किस बात की थी चिंता 

एक्टर ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, 'सफलता को संभाला जा सकता है, लेकिन असफलता को संभाल पाना आसान नहीं होता'. सुनील शेट्टी ने आगे बात करते हुए कहा, 'जब प्रोमो रिलीज होते हैं तो हमें खुशी होती है और ये खुशी शुक्रवार तक बनी रहती है. शुक्रवार के पहले शो के बाद सच्चाई सामने आ जाती है और आप सीखते हैं कि रियलिटी चेक क्या होते हैं'. बता दें, 'डांस दीवाने' रियलिटी शो में ऐसा पहली बार है जब सुनील शेट्टी और माधुरी दीक्षित बतौर जज नजर आ रहे हैं. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;