Isha Malviya ने 'नागिन 7' के सवाल पर ऐसा जवाब दिया कि उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है. ईशा पहले तो मुस्कुराने लगीं. इसके बाद ईशा ने जो भी कहा उसने आग में घी का काम कर दिया.
Trending Photos
Isha Malviya on Naagin 7: एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो 'नागिन सीजन 7' को लेकर बज बना हुआ है. शो की प्रोड्यूसर एकता पहले ही कह चुकी हैं कि इसके अगले सीजन पर काम चल रहा है. इस बीच सबसे ज्यादा बज दो एक्ट्रेसेस के नाम को लेकर है. ईशा मालवीय और प्रियंका चाहरा चौधरी. लेकिन हाल ही में जब ईशा मालवीय से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इशारों ही इशारों में नागिन 7 को लेकर ऐसा हिंट दे दिया कि ये वीडियो वायरल हो गया.
पता नहीं आगे क्या हो
ईशा मालवीय हाल ही में कैमरे में स्पॉट हुई. इस दौरान हसीना से 'नागिन 7' और 'खतरों के खिलाड़ी' को लेकर सवाल पूछा गया. लेकिन एक्ट्रेस ने ऐसा जवाब दे दिया जो आग में घी का काम कर गया. फोटोग्राफर विरल भयानी की टीम ने ईशा से नागिन 7 को लेकर आ रही खबरों पर एक्ट्रेस से सीधा सवाल पूछा. ईशा पहले तो मुस्कुराने लगीं. इसके बाद ईशा ने जवाब देते हुए कहा- 'आप लोग मुझे उसमें देखना चाहते हैं. पता नहीं आगे क्या हो.'
कुछ भी हो सकता है
इसके बाद ईशा से पूछा गया कि 'क्या उन्हें इस शो के लिए आधिकारिक तौर पर अप्रोच किया गया.' तो एक्ट्रेस ने सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया और बातों को गोलमोल कर दिया. इसके बाद कहा- 'मुझे नहीं पता. कुछ भी हो सकता है. अगर आप मुझे बतौर नागिन देखना चाहते हो तो जाओ एकता मैम को टेक्स्ट करो.'
फैंस हुए एक्साइटेड
ईशा ने 'नागिन 7' को लेकर ना तो हां कहा और ना ही ना. लेकिन उनके जवाब से ऐसा लग रहा है कि कुछ तो खिचड़ी जरूर पक रही है. ईशा मालवीय ने उडारियां सीरियल से काफी फेम कमाया था. इसके बाद बिग बॉस सीजन 17 में भी दिखीं. फिलहाल वो रवि दुबे और सरगुन मेहता के Lovely Lolla में नजर आ रही हैं.
हालांकि इतना जरूर है कि ईशा की स्ट्रॉन्ग स्कीन्स प्रजेन्स के जरइए 'नागिन 7' की मजबूत दावेदार के रूप में लोग उन्हें देख रहे हैं.
क्या कहा खतरों के खिलाड़ी पर?
इस बातचीत में खतरों के खिलाड़ी शो के लेकर ईश मालवीय ने चुप्पी तोड़ी. एक्ट्रेस ने कहा- ईमानदारी से कहूं तो अभी मुझे कुछ भी नहीं पता है. तो देखते हैं कि आगे क्या होता है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो इस तरह से स्टंट वाले शो करना चाहती हैं. इस पर एक्ट्रेस ने कहा- मैं अपनी लाइफ में किसी भी चीज को मना नहीं करती हूं. फिर चाहे मौका बड़ा हो या फिर छोटा.