Vibhu Raghave Passed Away: टीवी एक्टर विभु राधव अब इस दुनिया में नहीं रहे. काफी वक्त से वह कोलन कैंसर की स्टेज 4 की जंग से लड़ रहे थे. उनके निधन की खबर ने पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
Trending Photos
Vibhu Raghave Passed Away: मशहूर टीवी एक्टर विभु राघव का निधन हो गया है. पिछले काफी वक्त से वह स्टेज 4 कोलन कैंसर से जंग लड़ रहे थे. हालांकि, बीते सोमवार को एक्टर इस गंभीर से जंग हर गए. उनके निधन की इस खबर ने पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. विभु की असली नाम वैभव कुमार सिंह राघव था. एक्टर के निधन की खबर की पुष्टि टीवी इंडस्ट्री के ही कई सितारे कर चुके हैं, इसमें कावेरी प्रियम और करण वीर मेहरा का नाम भी शामिल है. करण ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है.
2022 में पता चला था कैंसर
विभु को अपने इस कोलन कैंसर के बारे में 2022 में पता चला था. इसके बाद से ही एक्टर लगातार अपना ट्रीटमेंट भी करवा थे. वहीं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बीमारी के बारे में खुलकर जानकारी दी. वह इस बीमारी के साथ अपने सफर के बारे में भी हर डिटेल शेयर करते रहते थे. विभु ने अपने फॉलोअर्स के बीच कैंसर को लेकर बहुत पॉजिटिविटी फैलाई थी.
स्तब्ध है टीवी की हस्तियां
मुंबई के नानावटी अस्पताल में विभु का इलाज चल रहा था. बता दें कि एक्टर के इलाज के लिए एक्ट्रेस सिंपल कौल, अदिति मलिक और अन्य दोस्तों ने आर्थिक तौर पर मदद की मांग भी थी. अब एक्टर के निधन के बाद उनके सभी दोस्त और टीवी की हस्तियां स्तब्ध हैं. 'ये रिश्ते हैं प्यार के' फेम एक्ट्रेस कावेरी प्रियम ने अपने दोस्त के निधन पर दुख जाहिर किया है. वहीं, करवीर मेहरा ने विभु को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया है.
2024 में थी बड़ी सर्जरी
विभु राघव टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा थे. उन्हें 'निशा और उसके कजिन्स', 'सावधान इंडिया', ‘सुवरीन गुग्गल’ और ‘रिदम’ जैसे कई टीवी शोज में देखा जा चुका है. विभु ने अपने हर किरदार को बहुत खूबसूरती से दर्शकों के सामने पेश किया. कैंसर से जंग के दौरान उन्होंने पूरी हिम्मत और पॉजिटिविटी के साथ इस गंभीर बीमारी का सामना किया. फरवरी 2024 में एक बड़ी सर्जरी के बाद उनके शरीर से एक बड़ा ट्यूमर निकाला गया था.