शेफाली जरीवाला के निधन की खबर पर उनके दोस्त तो अब भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस आरती सिंह ने दिल तोड़ देने वाला पोस्ट शेयर किया है.
Trending Photos
शेफाली जरीवाला के निधन से पूरी इंडस्ट्री को स्तब्ध कर दिया है. एक्ट्रेस के परिवार और दोस्तों का रो-रोकर बुरा हाल है. ऐसे में अब टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने अपनी प्यारी दोस्त के अचानक निधन पर गहरा दुख जताया. उन्होंने शेफाली के साथ बिताए खूबसूरत पलों को याद करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि वह अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनका जाना बहुत बड़ा नुकसान है.
आरती सिंह हुईं भावुक
आरती सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी दिवंगत दोस्त शेफाली जरीवाला के साथ बिताए खुशनुमा पलों की कुछ तस्वीरें और 'बिग बॉस 13' का एक वीडियो भी शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ आरती ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है. मुझे अभी भी याद है कल जब मैंने तुम्हें देखा था. हम एक हफ्ता पहले जिम में मिले थे और तुमने कहा था, 'आरती तेरे लिए बहुत खुशी होती है. तू खुश है न? साथ में कार्डियो करेंगे.' हमने बस एक हफ्ते पहले प्लान बनाए थे. जब भी कोई पूछता था कि तुम आज भी किस-किस से बात करती हो, किससे दोस्ती है तो मैं एक ही नाम कहती थी- 'शेफू', मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि तुम इतनी जल्दी चली जाओगी.'
बच्चे जैसी थीं तुम
आरती ने आगे लिखा, 'तुम बहुत खुशमिजाज और चुलबुली सी बच्ची जैसी थी. तुमने मुझे हमेशा प्यार और आशीर्वाद दिया है. तुमने कभी किसी के बारे में बुरा नहीं कहा या गॉसिप नहीं की. तुम्हारा दिल बहुत साफ था. भगवान ऐसा क्यों कर रहा है? शेफाली, मैं तुमसे प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी.' उन्होंने लिखा, 'जब तुम 'बिग बॉस' में आई थीं तब मैं अपनी नजरें तुमसे हटा नहीं पा रही थी.'
तुम हर दिन करती थीं फोन
आरती ने लिखा, 'शादी से पहले तुम हर दिन फोन करती थीं और बड़ी बहन की तरह कहा करती थीं कि 'फेशियल करा ले', 'काम बता', तुम और पराग मेरी शादी को लेकर बहुत खुश थे, जैसे उनकी अपनी बहन की शादी हो रही हो.' एक्ट्रेस ने कहा, 'पराग भैया, मैंने देखा है कि तुमने शेफाली की बहुत देखभाल की और उसे बच्चे की तरह प्यार दिया. हम रोएंगे, शोक मनाएंगे, लेकिन आगे बढ़ जाएंगे, लेकिन परिवार को पूरे जीवन भर दुख सहना पड़ेगा.'
तुम्हारे जाने का सही समय नहीं था
आरती ने आगे लिखा, 'यह तुम्हारे जाने का सही समय नहीं था. तुम्हें और भी ज्यादा खुशियां, मुस्कान और प्यार फैलाना था. तुम हमेशा मेरी खास दोस्त रहोगी. मुझे पता है कि जिंदगी अनिश्चित है, लेकिन हम अक्सर इसे भूल जाते हैं. मैं 'RIP' लिखना पसंद नहीं करती. मैं प्रार्थना करती हूं कि तुम खुश रहो और तुम्हारी आत्मा भी खुश रहे. तुम्हारे परिवार को ताकत मिले. मैं तुमसे प्यार करती हूं, मेरी शेफू.' बता दें कि शेफाली जरीवाला का 27 जून को कार्डियक अरेस्ट के चलते 42 साल की उम्र में निधन हो गया था.