'एकतरफा प्यार नहीं चलने वाला...', ओवैसी ने बिहार चुनाव से पहले किस पर कर दी टिप्पणी?
Advertisement
trendingNow12839894

'एकतरफा प्यार नहीं चलने वाला...', ओवैसी ने बिहार चुनाव से पहले किस पर कर दी टिप्पणी?

अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार चुनाव को लेकर अपनी रणनीति शेयर कर दी है. इस दौरान उन्होंने NDA और INDIA गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

'एकतरफा प्यार नहीं चलने वाला...', ओवैसी ने बिहार चुनाव से पहले किस पर कर दी टिप्पणी?

Asaduddin Owaisi on Bihar Election: इसी साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी पार्टियां जोर-शोर से अपने प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं. पिछले चुनाव में 5 सीटों पर जीत हासिल करने वाली ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर भी खूब मेहनत कर रहे हैं और अपने विरोधियों पर जबानी हमले बोल रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने INDIA गठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि उनकी पार्टी INDIA गठबंधन के साथ नहीं जाएगी.

'एकतरफा प्यार नहीं चलने वाला...'

ओवैसी ने सोमवार को एक प्रोग्राम में INDIA गठबंधन पर निशाना साधते हुए साफ किया कि बिहार चुनाव से पहले उनकी पार्टी इस गठबंधन से कोई गठजोड़ नहीं करेगी. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,'एकतरफा प्यार नहीं चलने वाला… बिहार की जनता को समझना चाहिए कि हमारे खिलाफ जो आरोप लगाए गए थे वो झूठे थे. ये आरोप इसलिए लगाए गए क्योंकि वो नहीं चाहते कि गरीब और कमजोर लोगों का कोई नेता सामने आए.'

हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे

ओवैसी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे आरोप लगाया कि उनके विरोधी पार्टियां दलितों और अल्पसंख्यकों की आवाज दबाना चाहती हैं. उन्होंने कहा,'वो चाहते हैं कि बिहार की जनता उनकी गुलाम बनी रहे, हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे और चुनाव अच्छे से लड़ेंगे.'

ओवैसी ने फिर की तीसरे मोर्चे की वकालत

ओवैसी ने एक बार फिर भाजपा की अगुवाई वाले NDA और INDIA गठबंधन दोनों के विकल्प के तौर पर तीसरे मोर्चे की वकालत की. उन्होंने कहा,'हमारे (बिहार) अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा है कि हमें तीसरे मोर्चे की कोशिश करनी चाहिए, यह हमारी तरफ से एक कोशिश थी, बिहार की जनता के सामने अब सारी बातें साफ हो चुकी हैं.'

वोटिंग लिस्ट पर क्या बोले ओवैसी?

इस दौरान उन्होंने बिहार में वोटिंग लिस्ट के SIR को लेकर कहा,'उनके (ECI) पास (नागरिकता निर्धारित करने का) अधिकार नहीं है. गृह मंत्रालय, एसपी बॉर्डर के पास अधिकार है. अगर उनके पास अधिकार नहीं है तो वे ऐसा क्यों कर रहे हैं. यही वजह है कि मैंने कहा कि यह पिछले दरवाजे से NRC है. बिहार में नवंबर में चुनाव हैं. वे सीमांचल के लोगों को शक्तिहीन क्यों बनाना चाहते हैं?

F&Q

सवाल- बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में AIMIM ने कितनी सीटें जीती थीं?
जवाब- 2020 विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की थी.

सवाल- क्या बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इंडिया गठबंधन से गठजोड़ करेंगे ओवैसी?
जवाब- ओवैसी ने साफ कर दिया है कि वो खुद के दम पर अकेले चुनाव लड़ेंगे.

सवाल- बिहार वोटिंग लिस्ट SIR पर असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?
जवाब- ओवैसी ने कहा कि चुनाव आयोग के पास नागरिकता तय करने का हक नहीं है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;