Iran-Israel War: ईरान-इजरायल जंग के बीच बेगूसराय से एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि बेगूसराय के बड़ी बलिया निवासी सैयद सैफुल्लाह ईरान में फंस गए हैं. जिसके बाद परिवार ने डीएम से उनकी वापसी के लिए गुहार लगाई है.
Trending Photos
Iran-Israel War: इजरायल-ईरान युद्ध के बीच बेगूसराय के बड़ी बलिया निवासी सैयद सैफुल्लाह ईरान में फंस गए हैं. सैफुल्लाह पेशे से इंजीनियर हैं. परिजनों ने बताया कि 2 माह पहले सैफुल्लाह सऊदी अरब गए थे. फिर 12 जून को काम के सिलसिले से ईरान पहुंचे थे. 18 जून से परिजनों से बातचीत नहीं हो पा रही है. ऐसे में परिजनों ने डीएम (DM) से उनकी सुरक्षित वापसी के लिए न्याय की गुहार लगाई है. आपको बताते चलें कि मोहम्मद सैफुल्लाह के भाई मोहम्मद अशद ने जिला पदाधिकारी बेगूसराय को लिखित आवेदन देकर अपने भाई की सकुशल वापसी की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें: गंडक-कमला नदी पर बनेंगे बड़े पुल, बिहार में सड़कों का बिछेगा जाल! 33,464 करोड़ मंजूर
बता दें कि मोहम्मद सैफुल्लाह एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं. जो ईरान में काम कर रहे थे. ईरान और इजराइल के बीच हालिया हमलों के बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पाया है. मोहम्मद सैफुल्लाह एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं, जो मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले के बड़ी बलिया के रहने वाले हैं. मोहम्मद सैफुल्लाह के परिवार को उनकी सलामती की चिंता है. उनके भाई मोहम्मद अशद ने बताया कि 17 जून के बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है. सैफुल्लाह की शादी एक साल पहले सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में हुई थी. परिवार उनकी सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना कर रहा है और जिला प्रशासन से मदद की अपील की है.
मोहम्मद सैफुल्लाह के भाई सईद अशदउल्ला ने जिला पदाधिकारी बेगूसराय को लिखित आवेदन देकर अपने भाई की सकुशल वापसी के लिए मदद की गुहार लगाई है. वे चाहते हैं कि प्रशासन उनकी वापसी के लिए आवश्यक कदम उठाए. इस मुश्किल समय में, मोहम्मद सैफुल्लाह के परिवार को उम्मीद है कि सरकार और संबंधित एजेंसियां उनके भाई की सकुशल वापसी के लिए आवश्यक कदम उठाएंगी. क्यों की हमलों के बीच सैफुल्लाह फंसा हुआ है. भाई एवं परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
इनपुट- जीतेन्द्र चौधरी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!