Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में एक महिला को अपना पैसा मांगना उस वक्त महंगा पड़ा गया, जब उसने कर्ज में दिया पैसा वापस मांग लिया. इससे नाराज होकर अपराधियों ने महिला को गोली मार दी.
Trending Photos
Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में एक महिला को अपना बकाया रुपये उस वक्त मांगना महंगा पड़ गया. जब महिला ने अपराधी से अपना बकाया रुपये मांगा, इससे नाराज होकर अपराधियों ने घर में घुसकर उसे गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं गोली लगने से घायल हुई महिला को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां महिला का इलाज चल रहा है. वहीं गोली चलने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
यह भी पढ़ें: ये है पटना की सोनम रघुवंशी! आशिक के लिए पति को मरवा डाला, पत्नी समेत 4 गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर की है. घायल महिला की पहचान रघुनाथपुर गांव के रहने वाले सचिन यादव की पत्नी गुड्डू कुमारी के रूप में की गई है. इस घटना के संबंध में घायल गुड्डू कुमारी ने बताया है कि गांव के ही रहने वाले अपराधी ने 70 हज़ार रुपया कर्ज के तौर पर लिया था. उन्होंने बताया है कि जब अपना बकाया रुपये उसे मांगने के लिए, इसी से नाराज अपराधियों ने गोली मार दी.
बता दें कि गोली लगने से महिला गंभीर रूप से गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्होंने बताया है कि पिछले कई महीने से मेरा पति सचिन यादव जेल में बंद है. उसी का बेल कराने के लिए उससे रुपया मांगने के लिए गए, तो इससे नाराज होकर अपराधियों में घर पर चढ़कर गोली मार दी. फिलहाल, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
इनपुट- जीतेन्द्र चौधरी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!