भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में रह रहे बाढ़ पीड़ितों को हटाने को लेकर बुधवार को प्रशासन और पीड़ितों के बीच टकराव हो गया. लोगों ने भैंसों को सड़क पर लाकर जाम लगा दिया. विरोध कर रहे छात्र को पुलिस ने हिरासत में लिया. राष्ट्रपति के संभावित दौरे के चलते प्रशासन ने मैदान खाली कराने का आदेश दिया था.
Trending Photos
भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में रह रहे बाढ़ पीड़ितों को हटाने और उनकी भैंसों को मैदान में नहीं घुसने देने को लेकर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. जब प्रशासन ने मैदान खाली करवाने की कोशिश की तो बाढ़ पीड़ितों ने विरोध में अपनी भैंसों को जीरोमाइल-तिलकामांझी मुख्य सड़क पर खड़ा कर दिया, जिससे इलाके में भीषण जाम लग गया.
प्रशासन की टीम जब बाढ़ पीड़ितों को समझाने पहुंची तो दोनों पक्षों के बीच काफी बहस और नोकझोंक हुई. आक्रोश इस कदर बढ़ गया कि आखिरकार प्रशासन को हवाई अड्डा का गेट खोलना पड़ा. वहीं, प्रदर्शन के दौरान छात्र आलोक कुमार, जो बाढ़ पीड़ितों के समर्थन में खड़ा था, पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर तिलकामांझी थाना भेज दिया.
सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार खुद पुलिस बल के साथ शिविर में पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों को स्थान खाली करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के संभावित दौरे को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से हवाई अड्डा को खाली कराना जरूरी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि बाढ़ पीड़ितों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा और उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
इस बीच जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल भी मौके पर पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों से बात की. उन्होंने लोगों की परेशानियों को सुना और प्रशासन से उनकी मदद की बात की. हालांकि बाढ़ पीड़ितों का साफ कहना है कि वे दूसरी जगह नहीं जाएंगे, क्योंकि वहां ना तो पूरी जगह है और ना ही पर्याप्त सुविधाएं.
बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि वे हर साल गंगा का जलस्तर बढ़ने पर दियारा से भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में आते हैं. पहले प्रशासन खुद वहां पर उनके लिए टेंट, भोजन, पानी जैसी सुविधाएं मुहैया कराता था, लेकिन इस बार राष्ट्रपति के संभावित कार्यक्रम के चलते उन्हें हटाया जा रहा है. इससे प्रशासन के सामने भी बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है.
इनपुट- अश्विनी कुमार
ये भी पढ़ें- इस बार गयाजी पधारेंगे पीएम मोदी, 22 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर शुरू हो गईं तैयारिया
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!