Bhagalpur: ब्रेकअप के बाद बना जुआरी, जुए में हारा तो बन गया गैंगस्टर, मेडिकल छात्र पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2824776

Bhagalpur: ब्रेकअप के बाद बना जुआरी, जुए में हारा तो बन गया गैंगस्टर, मेडिकल छात्र पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार

मधेपुरा का मेडिकल छात्र विराज आनंद ब्रेकअप के बाद मानसिक तनाव में आकर ऑनलाइन जुआ खेलने लगा. लाखों रुपये गंवाने के बाद जब रास्ता नहीं सूझा तो उसने गूगल से व्यापारियों के नंबर निकालकर रंगदारी मांगनी शुरू कर दी.

मेडिकल छात्र बना अपराधी
मेडिकल छात्र बना अपराधी

मधेपुरा जिले का रहने वाला विराज आनंद मेडिकल का छात्र था. उसकी ज़िंदगी सामान्य थी, लेकिन तभी एक दिन उसकी गर्लफ्रेंड ने रिश्ता तोड़ दिया. विराज ने उसे मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन जब लड़की वापस नहीं आई तो वो टूट गया. अकेलेपन और मानसिक तनाव में उसने गलत रास्ता चुन लिया. प्यार की असफलता ने उसे अपराध की ओर धकेल दिया.

ब्रेकअप के सदमे में विराज ने ऑनलाइन जुआ खेलना शुरू कर दिया. शुरुआत में उसे लगा वह इससे पैसा कमा लेगा, लेकिन उसकी किस्मत ने साथ नहीं दिया. उसने जुए में करीब 3 लाख रुपये गंवा दिए. हार से भी सबक न लेकर, उसने घरवालों से व्यापार शुरू करने के नाम पर 5 लाख रुपये और ले लिए और वो भी जुए में हार गया. अब उसके पास न पैसा था, न रास्ता. वह नशे का आदी भी बन चुका था.

आर्थिक तंगी से जूझ रहा विराज अब अपराध की दुनिया में उतर चुका था. उसने भागलपुर के विशाल स्वर्णिका ज्वेलर्स के मालिक का नंबर गूगल पर सर्च किया और फोन कर धमकी दी- “पैसे नहीं भेजे तो हत्या कर देंगे और दुकान लूट लेंगे.” उसने इसी तरह कई अन्य जिलों के व्यापारियों को भी धमकी भरे कॉल किए.

22 जून को भागलपुर के ज्वेलर को धमकी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस सतर्क हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस पंजाब के मोहाली पहुँची और वहाँ से विराज आनंद को गिरफ्तार कर लिया गया. अब उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने किन-किन लोगों को धमकाया है.

सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि आरोपी विराज आनंद मानसिक रूप से असंतुलित अवस्था में लगातार गलत फैसले लेता गया. उसने ब्रेकअप के बाद नशे और जुए का सहारा लिया और फिर रंगदारी की राह पकड़ ली. उसे मोहाली से गिरफ्तार कर भागलपुर लाया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में PFI की साजिश बेनकाब, NIA ने एक और आरोपी के खिलाफ दाखिल किया चार्जशीट

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;