भागलपुर में गंगा का कहर, जलस्तर में जबरदस्त वृद्धि, सुल्तानगंज से कहलगांव तक ऑरेंज अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2849425

भागलपुर में गंगा का कहर, जलस्तर में जबरदस्त वृद्धि, सुल्तानगंज से कहलगांव तक ऑरेंज अलर्ट जारी

भागलपुर जिले में गंगा नदी ने तीन दिनों में रफ्तार से जलस्तर बढ़ाते हुए सुल्तानगंज से कहलगांव तक ऑरेंज अलर्ट की स्थिति बना दी है. अजगैबीनाथ घाट पूरी तरह डूब चुका है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कांवरिया घाटों को बदला गया है. प्रशासन ने पुलिस, एसडीआरएफ और नाविकों को तैनात कर दिया है.

भागलपुर में गंगा का प्रकोप
भागलपुर में गंगा का प्रकोप

भागलपुर जिले में गंगा नदी ने समय से पहले ही रौद्र रूप धारण कर लिया है. पिछले तीन दिनों में जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई है. इससे सुल्तानगंज से कहलगांव तक ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. लगातार बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों से आ रहे पानी के कारण गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है.

सुल्तानगंज में गंगा नदी खतरे के निशान से 57 सेंटीमीटर और चेतावनी के निशान से डेढ़ मीटर ऊपर बह रही है. जलस्तर के बढ़ने से निचले इलाकों की कई दुकानें जलमग्न हो गई हैं, जिन्हें बंद करना पड़ा है. कांवरियों के लिए घाटों को शिफ्ट कर दिया गया है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.

सुल्तानगंज स्थित प्रसिद्ध अजगैबीनाथ घाट पूरी तरह से गंगा के पानी में डूब चुका है. मंदिर परिसर के चारों ओर पानी ही पानी फैल गया है. इस वजह से कांवरियों के लिए विशेष सुरक्षा और सावधानी बरती जा रही है. प्रशासन ने घाटों पर बैरिकेडिंग कर दी है और श्रद्धालुओं को उसके अंदर ही स्नान करने की सलाह दी जा रही है.

गंगा के उफान को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. एसडीआरएफ की टीम, स्थानीय पुलिस और नाविक लगातार घाट पर मौजूद रहकर श्रद्धालुओं को सुरक्षित तरीके से स्नान कराने और भीड़ नियंत्रित करने में जुटे हैं. घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और लाउडस्पीकर से लगातार अपील की जा रही है.

भागलपुर शहरी क्षेत्र में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच गया है. वहीं, कहलगांव और नवगछिया में गंगा नदी पहले ही खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जल संसाधन विभाग लगातार जलस्तर पर नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें- बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में तेज आंधी और वज्रपात की संभावना

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;