Bhagalpur News: खतरे के निशान को छूने वाली है गंगा! तेजी से बढ़ रहा नदी का जलस्तर, टेंशन में आए लोग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2827478

Bhagalpur News: खतरे के निशान को छूने वाली है गंगा! तेजी से बढ़ रहा नदी का जलस्तर, टेंशन में आए लोग

Bhagalpur News: भागलपुर जिले में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बक्सर से कहलगांव तक अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल में बादल फटने के बादल सुल्तानगंज से कहलगांव तक भी इसका असर देखने को मिल रहा है. जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

भागलपुर न्यूज़
भागलपुर न्यूज़

Bhagalpur News: बिहार के गंगा नदी तटवर्ती जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इसी बीच भागलपुर जिले में गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बता दें कि बक्सर से कहलगांव तक के क्षेत्रों में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार के निचले इलाकों पर इसका सीधा असर पड़ रहा है. यही वजह है कि कहलगांव और भागलपुर में जलस्तर बढ़ने की चेतावनी जारी की गई है.

यह भी पढ़ें: गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच के लिए SIT का गठन, डीजीपी विनय कुमार ने दी ये जानकारी

केंद्रीय जल आयोग (CWC) के आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल कहलगांव में गंगा नदी का जलस्तर 26.95 मीटर है, जो खतरे के निशान 31.09 मीटर से करीब 4 मीटर नीचे है. जलस्तर में हर दिन 8 से 10 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की जा रही है, जिससे चिंता की स्थिति बन गई है. वहीं भागलपुर में गंगा का जलस्तर 27.78 मीटर पर पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से अब भी करीब 5.90 मीटर नीचे है, लेकिन जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने स्थानीय प्रशासन और तटीय गांवों को सतर्क कर दिया है.

कोसी में भी बढ़ रहा पानी
गंगा के साथ-साथ कोसी नदी के जलस्तर में भी तेजी से वृद्धि देखी जा रही है. लगातार हो रही बारिश के चलते नदियों में जलप्रवाह बढ़ गया है, जिससे तटीय और निचले इलाकों में बाढ़ की संभावना बढ़ती जा रही है. ऐसे में गंगा और कोसी किनारे बसे गांवों में रहने वाले लोग सावधानी बरत रहे हैं, जबकि प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है. संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, और संभावित प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव की तैयारियां की जा रही हैं.

इनपुट- अश्वनी कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;