Bihar SIR Controversy: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बिहार की राजनीति में विवाद बढ़ गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि जो भारत में जन्मा नहीं है, उसे वोट का अधिकार नहीं मिल सकता.
Trending Photos
Amit Shah on SIR Controversy: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर उठे राजनीतिक विवाद पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल पहले से ही आगामी राज्य विधानसभा चुनावों में अपनी हार मान चुके हैं, इसलिए बहाने ढूंढ रहे हैं. अमित शाह ने यह भी कहा कि भारत में जो व्यक्ति जन्मा नहीं है, उसे वोट देने का अधिकार नहीं मिल सकता.
राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने दावा किया कि बिहार में SIR प्रक्रिया के दौरान 65 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सभी के सभी घुसपैठिए हैं? एजाज अहमद ने कहा कि जिनके नाम हटाए गए, उनमें अधिकांश पिछड़े, अति पिछड़े, दलित, आदिवासी, वंचित वर्ग और रोजी-रोटी के लिए बाहर गए लोग शामिल हैं. उन्होंने गृह मंत्री से पूछा कि इनमें कितने घुसपैठिए पाए गए हैं और क्यों बिहार के लोगों का अपमान किया जा रहा है.
भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने अमित शाह के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि किसी भी विदेशी नागरिक को भारत में वोट देने का अधिकार नहीं है. यह अधिकार केवल भारतीय नागरिकों के लिए है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी सत्ता के लिए घुसपैठियों को भी वोट देने का हक दिलाना चाहते हैं, जो संभव नहीं है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि अगर देश में घुसपैठिए मौजूद हैं, तो इसके लिए केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय जिम्मेदार हैं. उन्होंने सवाल किया कि बिहार में अगर घुसपैठ बढ़ा है, तो अमित शाह और नीतीश कुमार सरकार को जवाब देना चाहिए.
जदयू के एमएलसी गुलाम गौस ने कहा कि जो भारत का नागरिक नहीं है, उसे वोट देने का अधिकार नहीं मिलना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल वही व्यक्ति वोट डालेगा, जिसका जन्म या नागरिकता भारत में है. अगर कोई बाहर से आया है, तो पहले हुए चुनावों में उस पर भी सवाल उठना चाहिए.
इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव के दो EPIC नंबरों में से एक फर्जी, चुनाव आयोग ने नहीं किया था जारी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!