Bihar SIR controversy: वोट चोरी के आरोपों पर जीतन राम मांझी का पलटवार, कहा- चुनाव आयोग के सामने साबित करें, झूठा हल्ला बंद करें
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2873012

Bihar SIR controversy: वोट चोरी के आरोपों पर जीतन राम मांझी का पलटवार, कहा- चुनाव आयोग के सामने साबित करें, झूठा हल्ला बंद करें

Bihar SIR Issue: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पुनौरा धाम में बन रहे राम मंदिर को परंपरा और गर्व की बात बताते हुए कहा कि विशेष राज्य का दर्जा न मिलने की कमी प्रधानमंत्री मोदी ने कई विकास योजनाओं के माध्यम से पूरी की है. उन्होंने मिथिलांचल के लिए घोषित मखाना बोर्ड, कैनाल और रेलवे परियोजनाओं का जिक्र करते हुए विपक्ष पर आरोपों का जवाब दिया.

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी

Jitan Ram Manjhi on Bihar SIR controversy: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में बन रहे भव्य राम मंदिर को लेकर कहा कि यह एक परंपरा का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से जब नीति आयोग ने इंकार किया, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी भरपाई के लिए कई कदम उठाए हैं. जीतन राम मांझी ने बताया कि आज सीतामढ़ी में माता जानकी के मंदिर का शिलान्यास हुआ है. साथ ही जब पुछा गया की मिथिलांचल के लिए क्या किया गया तो गृह मंत्री अमित शाह ने मिथिलांचल के लिए दर्जनों योजनाओं का उल्लेख किया, जिनमें मखाना बोर्ड, पश्चिमी कैनाल, कोशी कैनाल और कई रेलवे परियोजनाएं शामिल हैं. जीतन राम मांझी के मुताबिक, ये विकास कार्य विरोधियों के आरोपों का जवाब हैं.

वोट चोरी के आरोपों पर जीतन राम मांझी ने कहा कि आरोप लगाना आसान है, लेकिन साबित करना जरूरी है. चुनाव आयोग ने आरोप लगाने वालों से कहा है कि वे अपने दावे को साबित करें और इसके लिए एफिडेविट दें. जीतन राम मांझी ने कहा कि जब विपक्ष ऐसा करने में असमर्थ है, तो इसका मतलब है कि वे सिर्फ झूठा हल्ला कर रहे हैं.

दलितों के वोटर लिस्ट से नाम कटने को लेकर मांझी ने कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि दलितों के हितैषी जितना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए के लोग हैं, उतना विपक्षी दल नहीं हैं. जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए सरकार दलितों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

एनडीए की बैठक को लेकर जीतन राम मांझी ने बताया कि सभी दल एकजुट होकर उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन पर सहमत हुए हैं. इसके लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अधिकृत किया गया है. जीतन राम मांझी ने साफ किया कि बैठक में सीट बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई.

इनपुट- सुंदरम कुमार

ये भी पढ़ें- SIR विवाद में अमित शाह का बयान, कहा- जो भारत में जन्मा नहीं, उसे वोट का अधिकार नहीं

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;