भागलपुर में एक नाबालिग ने अपने पिता पर कई बार दुष्कर्म का आरोप लगाया. महिला थाने में शिकायत दर्ज करने में चार घंटे की देरी हुई और पीड़िता को धमकाया गया. सिटी एसपी ने जांच के लिए डीएसपी को नियुक्त किया है. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट होगा.
Trending Photos
भागलपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग पुत्री ने अपने ही पिता पर कई बार दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि उसके पिता ने कई सालों से उसके साथ गलत हरकतें कीं. वह डराने-धमकाने के साथ-साथ उसकी मां को भी डरा-धमकाकर चुप कराते थे. पीड़िता ने यह भी बताया कि मां को बेहोश करके उसके साथ दुष्कर्म किया जाता था. अगर वह विरोध करती, तो उसे हॉकी स्टिक से मारा जाता था. इस क्रूरता ने न केवल पीड़िता को शारीरिक और मानसिक रूप से तोड़ा, बल्कि पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को भी शर्मसार कर दिया.
पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर भागलपुर के महिला थाने में अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन वहां उसका आवेदन स्वीकार नहीं किया गया. थानाध्यक्ष ने न केवल उसे धमकाया, बल्कि पिता के साथ सुलह करने की सलाह भी दी. चार घंटे की देरी के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला दर्ज हुआ. इस देरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. पीड़िता ने बताया कि उसने अपने नानी के घर परबत्ता में भी शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन वहां से उसे भागलपुर भेज दिया गया. आखिरकार, एक स्थानीय वकील की मदद से वह थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई.
पिता ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए दावा किया कि वह नेवी से रिटायर हुआ है और उसे मिले 50 लाख रुपये को हड़पने के लिए उसकी पत्नी, बेटी और ससुराल वालों ने यह साजिश रची है. दूसरी ओर, सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता से बात हो चुकी है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही, डीएसपी राकेश कुमार को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एसपी ने यह भी कहा कि देरी के कारणों की जांच की जा रही है और पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करवाया जाएगा. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- 'खड़े होइए! भर्ती में देरी क्यों हो रही?', सीएम नीतीश ने अफसरों को लगाई फटकार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!