बिहार के प्रसिद्ध कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पटना पुलिस और एसटीएफ ने मुख्य शूटर उमेश कुमार को गिरफ्तार किया है, जिसने मात्र 1 लाख रुपये की सुपारी में हत्या करना कबूल किया है. गंगा किनारे से हथियार और पटना से तीन अन्य आरोपी भी पकड़े गए हैं.
Trending Photos
बिहार के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मालसलामी इलाके से शूटर उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उमेश ने खुलासा किया कि उसने पारिवारिक तंगी के चलते मात्र 1 लाख रुपये में हत्या की सुपारी ली थी. उमेश की निशानदेही पर गंगा किनारे से हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार भी बरामद कर लिया गया है.
उमेश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित उदयगिरी अपार्टमेंट में छापेमारी की. इस दौरान तीन और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस दौरान हत्या में इस्तेमाल की गई गाड़ी और हथियार को भी बरामद किया. मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अब भी जारी है.
घटना 5 जुलाई की रात करीब 11:40 बजे की है, जब गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से लौट रहे थे. जैसे ही वे कार से उतरे, बाइक पर सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. खेमका को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. यह घटना इसलिए भी चौंकाने वाली रही क्योंकि घटनास्थल गांधी मैदान थाना से चंद कदम की दूरी पर था.
जानकारी के मुताबिक, गोपाल खेमका को पहले सुरक्षा मिली हुई थी, जिसे अप्रैल 2024 में हटा लिया गया था. इसके बाद उन्होंने दोबारा कोई सुरक्षा नहीं मांगी थी. अब इस लापरवाही को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं. बता दें, 2018 में उनके बेटे को भी गोली मारी गई थी.
घटना के बाद डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि पुलिस समय पर पहुंच गई थी और जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है. जेल से साजिश रचे जाने की आशंका के चलते बेउर जेल में भी तलाशी ली गई. वहां से तीन मोबाइल, एक डाटा केबल और कई मोबाइल नंबरों की लिस्ट मिली है.
इनपुट- प्रकाश सिन्हा
ये भी पढ़ें- अवैध संबंध के विरोध से चिढ़ा पति, गला घोंटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!