Patna Crime News: पटना में स्थित पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. उसे कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 10 लोगों को हिरासत में लिया है. ये सभी लोग हत्याकांड में शामिल शूटर्स की मदद कर रहे थे.
Trending Photos
Chandan Mishra Murder Case: पटना के बहुचर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और एसटीएफ की टीम ने इस हत्याकांड के मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह को गिरफ्तार कर लिया है. तौसीफ को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, तौसीफ के साथ उसके मौसेरे भाई नीशू खान समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 6 अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में सचिन सिंह, हर्ष उर्फ हरीश कुमार, भीम कुमार और एक महिला अल्पना दास भी शामिल हैं.
अस्पताल की रेकी और साजिश का खुलासा
पूछताछ में सामने आया है कि हर्ष ने ही शूटर्स को घटना के दो दिन पहले पारस अस्पताल ले जाकर कमरा नंबर 209 दिखाया था, जहां चंदन मिश्रा भर्ती थे. हर्ष ने अस्पताल में घुसने और वहां से भागने का रास्ता भी दिखाया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि हत्याकांड पूर्व नियोजित साजिश थी. पुलिस की थ्योरी में चौंकाने वाली बात यह है कि इस हत्याकांड में नीशू खान भी शामिल है, जो पहले से गोली लगने से लकवाग्रस्त है. पुलिस के अनुसार, वह समनपुरा स्थित अपने घर में शूटर्स को पनाह दे रहा था और घटना के बाद फरार हो गया था.
ये भी पढ़ें- पारस अस्पताल हत्याकांड में पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लापरवाह पुलिसकर्मी सस्पेंड
बादशाह के परिजनों से मिला सुराग
शूटरों की गिरफ्तारी में एक अहम भूमिका बादशाह के परिजनों ने निभाई. पुलिस को इन्हीं की सूचना से यह पता चला कि घटना के बाद तौसीफ, मोनू, बलवंत, अभिषेक और नीलेश कोलकाता भाग गए हैं. वहीं पुलिस की टीम आज (रविवार) सभी आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता से पटना ला रही है. माना जा रहा है कि आज पटना पुलिस इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर सकती है. हालांकि, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस बारे में अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. एसएसपी ने सिर्फ इतना कहा है कि रविवार को अपडेट दिया जाएगा. यह कार्रवाई पटना पुलिस और एसटीएफ के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जिससे चंदन मिश्रा हत्याकांड की गुत्थी सुलझने की उम्मीद बढ़ गई है.
रिपोर्ट- प्रकाश सिन्हा