Bhagalpur News: भागलपुर में पुलिस टीम पर हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि अपहरण की सूचना पर पुलिस सिविल ड्रेस में कार्रवाई करने पहुंची थी. जिस पर ग्रामीणों ने हमला किया है. इसमें दो दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
Trending Photos
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले में कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. कहलगांव थाना क्षेत्र की पुलिस टीम पर शुक्रवार देर रात उस समय हमला हो गया जब वह अपहरण की सूचना पर पीरपैंती के लकड़ा कोल गांव में सिविल ड्रेस में छानबीन करने गई थी. ग्रामीणों ने पुलिस को अपराधी गिरोह का सदस्य समझकर न सिर्फ घेर लिया, बल्कि पथराव और मारपीट भी शुरू कर दी. इस हमले में दो दरोगा समेत कुल चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिनमें एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: आपसी विवाद में छोटे भाई ने सगे भाइयों और भतीजे पर चलाई गोली, दो की स्थिति नाजुक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिविल ड्रेस में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जैसे ही गांव में अपनी जांच शुरू की, ग्रामीणों को उन पर संदेह हो गया. जब पुलिस ने इलाके में फायरिंग की तो लोगों का गुस्सा और भड़क उठा. भारी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया और उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. हालात इस कदर बिगड़ गए कि कई पुलिसकर्मी अपनी चप्पल और सामान छोड़कर मौके से भागने को मजबूर हो गए. एक पुलिसकर्मी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई की, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं.
घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक एसआई की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. सूचना मिलने पर उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया गया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अपहरण की सूचना कितनी प्रामाणिक थी और पुलिस ने फायरिंग क्यों की. भागलपुर पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और दोषियों की पहचान करने के लिए वीडियो फुटेज और चश्मदीद गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
इनपुट- अश्वनी कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!