Banmankhi Assembly Seat: बनमनखी है आरक्षित सीट, इस पर बीजेपी-राजद में होती है चुनावी टक्कर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2855751

Banmankhi Assembly Seat: बनमनखी है आरक्षित सीट, इस पर बीजेपी-राजद में होती है चुनावी टक्कर

Banmankhi Assembly Seat Profile: बनमनखी विधनसाभा सीट पूर्णिया जिले में आता है, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यहां से बीजेपी के कृष्ण कुमार ऋषि विधायक हैं.

बनमनखी विधानसभा क्षेत्र (File Photo)
बनमनखी विधानसभा क्षेत्र (File Photo)

Banmankhi Assembly Constituency: पूर्णिया जिले में स्थित बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक दलों के लिए काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है. यह एक आरक्षित सीट है, इसके बावजूद इस क्षेत्र में विकास बहुत दूर की बात नजर आती है. यहां पर बेरोजगारी, पलायन और बाढ़ जैसी समस्याओं का स्थायी समाधान आज तक नहीं हो पाया है. चलिए जानते हैं कि बनमनखी विधानसभा के हालिया चुनाव रिजल्ट, मतदाताओं के आंकड़ों और जातीय समीकरण के बारे में सबुकछ.

साल 2020 के चुनाव के नतीजा को जानिए
बनमनखी विधानसभा सीट पर हुए साल 2020 के चुनाव में कृष्ण कुमार ऋषि ने 93,594 मतों के साथ शानदार जीत दर्ज की था. जबकि, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी उपेंद्र शर्मा को 65,851 मत मिले थे. कृष्ण कुमार भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी के प्रत्याशी थे. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद के प्रत्याशी उपेंद्र शर्मा थे.

​यह भी पढ़ें: रुपौली में होता है त्रिकोणीय मुकाबला! 2024 में जानें क्यों हुआ था दोबारा चुनाव?

मतदाताओं के आंकड़ों और जातीय समीकरण
पूर्णिया जिले की बनमनखी विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 2,99,278 हैं, जिसमें 1,54,970 पुरुष और 1,44,301 महिला मतदाता शामिल हैं. अगर बात करें जातीय समीकरण की तो बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में आंकड़ों के अनुसार, अनुसूचित जाति (SC) की आबादी 5.18 फीसदी हैं. अनुसूचित जनजाति (ST) की 5.86 फीसदी हैं. मुस्लिम समुदाय की 12.3 फीसदी हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की 52.5 फीसदी और सामान्य वर्ग (General) की 30.5 फीसदी हैं.

यह भी पढ़ें: पूर्णिया सदर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस को बुरी तरह था हाराया, ऐसा है समीकरण

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;