Patna News: पटना के पारस अस्पताल के आईसीयू में घुसकर चंदन मिश्रा की हत्या करने वाले शूटर तौसिफ ने रेकी की थी. इसका खुलासा उसे सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट वीडियो में देखा जा सकता है.
Trending Photos
Chandan Mishra Murder Case: बिहार की राजधानी पटना के चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मुख्य शूटर तौसिफ उर्फ बादशाह पहले भी पारस हॉस्पिटल आया था और अपने एक रिश्तेदार का इलाज करवा चुका है. सूत्रों के मुताबिक, उसी दौरान उसने अस्पताल परिसर के बारे में पूरी जानकारी ली थी.
22 जून, 2025 को तौसिफ को पारस अस्पताल के गेट के पास खड़ा देखा गया था, जिसका वीडियो भी सामने आया है. यह आशंका जताई जा रही है कि उसी समय उसने पूरी प्लानिंग की.
ध्यान रहे है कि कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा तीन जुलाई को बेऊर जेल से पैरोल पर बाहर आया था और इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती हुआ था. माना जा रहा है कि अपराधियों ने पहले से रेकी कर वारदात को अंजाम देने की साजिश रची थी.
यह भी पढ़ें: सड़क पर मर्डर का प्लान बनाते दिखे क्रिमिनल्स, देखिए 1 मिनट 51 सेकंड का वीडियो
पुलिस ने तौसिफ के सोशल मीडिया अकाउंट (X) की भी जांच शुरू कर दी है. अब पुलिस वीडियो फुटेज और सोशल मीडिया गतिविधियों के आधार पर पूरे साजिश का पर्दाफाश करने में जुट गई है.
वहीं, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है, जो पटना और बिहार के अन्य जिलों में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि घटना में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
रिपोर्ट: प्रकाश कुमार सिन्हा
यह भी पढ़ें: चंदन मिश्रा हत्याकांड: 2 FIR, 1 घायल गवाह बना, 5 की संख्या में पहुंचे थे हमलावर
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!