Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा हत्याकांड में पटना पुलिस ने मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह सहित सभी पांचों शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस सभी अपराधियों को लेकर पटना वापस आ रही है. अपराधियों को पकड़ने में कोलकाता एसटीएफ ने भी काफी मदद की है.
Trending Photos
Chandan Mishra Murder Case: पटना के पारस अस्पताल में इलाजरत कैदी चंदन मिश्रा हत्याकांड में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह सहित पांचों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. तौसीफ खान का मौसेरे भाई नीशू खान भी इसमें शामिल है. सभी अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने तकनीकी जांच, सीसीटीवी और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की. पूछताछ में सामने आया है कि साजिश निशु खान के घर रची गई थी. सभी आरोपियों को पटना लाया जा रहा है. इस कार्रवाई को अंजाम देने में कोलकाता एसटीएफ का भी सहयोग रहा है.
गिरफ्तार आरोपियों में सचिन सिंह, हर्ष उर्फ हरीश कुमार, भीम कुमार और एक महिला अल्पना दास भी शामिल हैं. पूछताछ में सामने आया है कि हर्ष ने ही शूटर्स को घटना के दो दिन पहले पारस अस्पताल ले जाकर कमरा नंबर 209 दिखाया था, जहां चंदन मिश्रा भर्ती थे. हर्ष ने अस्पताल में घुसने और वहां से भागने का रास्ता भी दिखाया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि हत्याकांड पूर्व नियोजित साजिश थी. इस हत्याकांड में नीशू खान को आरोपी बनाए जाने वाली बात चौंकाने वाली है, क्योंकि नीशू खान लकवाग्रस्त है. उसे जब गोली लगी थी, तब से एक अंग काम नहीं करता है. पुलिस के अनुसार, नीशू खान ने सभी शूटरो को समनपुरा स्थित अपने घर में पनाह दी थी. वारदात के बाद वह भी फरार हो गया था.
ये भी पढ़ें- Patna News: कितनी अलर्ट है पटना पुलिस? रात में राजधानी का रियलिटी चेक देखें
शूटरों की गिरफ्तारी में एक अहम भूमिका बादशाह के परिजनों ने निभाई. पुलिस को इन्हीं की सूचना से यह पता चला कि घटना के बाद तौसीफ, मोनू, बलवंत, अभिषेक और नीलेश कोलकाता भाग गए हैं. वहीं पुलिस की टीम आज (रविवार) सभी आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता से पटना ला रही है. माना जा रहा है कि आज पटना पुलिस इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर सकती है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!