Darbhanga News: फिल्मी स्टाइल में दुल्हन किडनैप, दुल्हे को पिस्तौल दिखाकर दुल्हनिया उठा ले गए बदमाश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2733401

Darbhanga News: फिल्मी स्टाइल में दुल्हन किडनैप, दुल्हे को पिस्तौल दिखाकर दुल्हनिया उठा ले गए बदमाश

Darbhanga Dulhan Kidnapping Case: बताया जा रहा है कि 25 अप्रैल को माला कुमारी नाम की एक महिला की सादी संजय राम से हुई थी. 26 तारीख को संजय राम अपनी दुल्हन को लेकर घर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में 8 बदमाशों ने बंदूक दिखाकर दुल्हन को किडनैप कर लिया.

प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक

Darbhanga Dulhan Kidnap: बिहार के दरभंगा से बड़ी घटना सामने आई है. यहां हथियार बंद बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में दूल्हे के सामने से दुल्हन को अगवा कर लिया. बताया जा रहा है कि शादी के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर घर जा रहा था. रास्ते में मोटरसाइकिलों से 8 बदमाश आए. उनके हाथों में हथियार थे. उन्होंने दुल्हे की गाड़ी रुकवाकर उस पर (दुल्हे) बंदूक तान दी और फिर अपने साथ दुल्हन को लेकर चले गए. इस घटना के बाद से दूल्हा और दुल्हन के परिवार के लोग सहमे हुए हैं. घटना साकेतपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि 25 अप्रैल को माला कुमारी नाम की एक महिला की सादी संजय राम से हुई थी. शादी के बाद माला अपने मायके गंगापुर से ससुराल घनश्यामपुर जा रही थी. रास्ते में मुहतरिया पुल के पास चार बाइक पर सवार 8 बदमाशों ने उनका पीछा किया. इसके बाद बदमाशों ने गाड़ी रुकवाई और दूल्हे के सिर पर पिस्तौल तान दी. बदमाशों ने दुल्हन माला को खींच कर अपनी बाइक पर बैठा लिया. जाते-जाते बदमाशों ने धमकी दी कि अगर पुलिस को सूचना दी तो दूल्हे को जान से मार देंगे.

ये भी पढ़ें- दरिदों ने मानसिक रोगी लड़की को भी नहीं छोड़ा, बारी-बारी किया गैंगरेप, Video भी बनाया

इसके बाद भी पीड़ित दूल्हा और दुल्हन के घरवालों ने इस मामले में थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है. पीड़ित दूल्हा संजय कुमार ने मीडिया को बताया कि वह शादी के बाद अपनी दुल्हन को विदा कराके घर ले जा रहा था. रास्ते में 8 लड़के बंदूक लेकर आए और हमें धमकी दी और लड़की को लेकर फरार हो गए. वहीं दूल्हे के पिता भगलू राम ने कहा कि 25 तारीख को हम अपने बेटे की शादी करने गंगापुर गए थे. 26 तारीख को लौटते वक्त रास्ते में बंदूक दिखाकर दुल्हन को लेकर चले गए.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;