Darbhanga News: फेरे किसी और संग, शादी किसी और से... दरभंगा से किडनैप दुल्हन का सामने आया वीडियो, किया बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2737399

Darbhanga News: फेरे किसी और संग, शादी किसी और से... दरभंगा से किडनैप दुल्हन का सामने आया वीडियो, किया बड़ा खुलासा

Darbhanga News: किडनैप हुई दुल्हन ने एक वीडियो जारी करके इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. अपहरण की बात को भी लड़की ने झूठा बताया. उसने बताया कि उसके घरवालों ने जबरदस्ती शादी कराई थी.

प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक

Darbhanga News: बिहार के दरभंगा से शनिवार (26 अप्रैल) को दुल्हन के किडनैप होने का सनसनीखेज मामला सामने आया था. पीड़ित दूल्हे ने पुलिस को बताया था कि वह शादी के बाद अपनी दुल्हन को विदा कराकर घर ले जा रहा था, रास्ते में बाइक सवार 8 युवकों ने हथियार की दम पर दुल्हन को अगवा कर लिया. अब इस मामले में नया एंगल सामने आया है. किडनैप हुई दुल्हन ने एक वीडियो जारी करके इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. वीडियो में लड़की माला ने यह साफ कर दिया कि उसका अपहरण नहीं हुआ है बल्कि उसने अपने प्रेमी मनीष यादव के साथ शादी कर ली है.

वीडियो में लड़की ने अपना नाम माला बताया. लड़की ने कहा कि उसने अपने घर वालों को बताया था कि वह मनीष यादव (प्रेमी) से शादी करना चाहती है, लेकिन घर वाले नहीं माने. घरवालों ने जबरदस्ती उसकी शादी संजय राम से करवा दी. लड़की ने घटना के दिन का जिक्र करते हुए कहा कि 26 तारीख को उसकी विदाई थी. उस दिन जब वह विदाई के बाद जा रही थी तो फोन कर उसने मनीष को बताया था. मनीष रास्ते में आया था. इसके बाद वह गाड़ी से उतर कर उसके साथ चली गई थी. लड़की ने बताया कि उसने मनीष के साथ शादी कर ली है. उस पर कोई दबाव नहीं है. अपहरण की बात एकदम झूठी है.

ये भी पढ़ें- हो चुकी थी बैंड बाजे की बुकिंग, दूल्हा भी था तैयार, उधर दुल्हन प्रेमी संग हो गई फरार

वीडियो में लड़की ने साफ कहा कि उसका अपहरण नहीं हुआ था. मनीष (प्रेमी) के पास कोई हथियार नहीं था. वह अपने मन से कार से उतरकर उसके साथ चली गई थी. उसने बताया कि हम दोनों ने 28 अप्रैल 2025 को कोर्ट में शादी कर ली है. वहीं प्रेमी युगल के इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली है, क्योंकि दुल्हन के अपहरण की खबर से दरभंगा और मधुबनी प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया था. बता दें कि  25 अप्रैल को मधुबनी के लखनौर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव की रहने वाली माला कुमारी की शादी दरभंगा के घनश्यामपुर निवासी संजय राम से हुई थी. वीडियो के मुताबिक, माला कुमारी ने अब अपने प्रेमी मनीष यादव से शादी कर ली है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;