Muzaffarpur Crime News: घटना की सूचना मिलते ही करजा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया. मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस उसकी पहचान में जुटी हुई है.
Trending Photos
Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से मॉब लिंचिग की घटना सामने आई है. यहां करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी पंचायत स्थित खरौना जयराम गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह घटना देर रात की है. घटना के बाद गांव से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस उसकी पहचान में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक एक महिला को घर में अकेली देखकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहा था. महिला की चीख-पुकार सुनकर गांववालों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी.
ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि युवक गांव में किसी घर में घुस कर महिला से दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था. महिला के चिल्लाने पर ग्रामीण एकजुट हुए और युवक की लोगों ने पकड़ लिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी शव को सड़क पर फेक कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही करजा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- सीवान में स्कॉर्पियो पलटने से खुला शराब तस्करी रैकेट का राज, दो गिरफ्तार
इससे पहले समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया था. किराना कारोबारी भाइयों पर गोली मारकर भागने वाले दो आरोपियों को भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. अब पुलिस ने दोनों की पहचान कर ली गई है. पुलिस के अनुसार, एक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के शंकरपुर हत्था ओपी क्षेत्र के मनोज पासवान का पुत्र प्रेम कुमार के रूप में की गई है. वहीं दूसरे की पहचान विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज ढाला मडवा गोपालपुर के विजय महतो के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई है.
रिपोर्ट- मणितोष कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!