No Horn Day: पटना में अब संडे को हॉर्न बजाना मना है, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2874514

No Horn Day: पटना में अब संडे को हॉर्न बजाना मना है, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला

Patna No Horn Day Today: पटना में आज नो हॉर्न डे मनाया जा रहा है. अब से हर रविवार हॉर्न डे मनाया जाएगा. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने ये फैसला किया है. बोर्ड के अनुसार, 2 अक्टूबर, 2025 तक मनाया जाएगा.

पटना में आज नो हॉर्न डे , हर रविवार मनाया जाएगा (AI Photo)
पटना में आज नो हॉर्न डे , हर रविवार मनाया जाएगा (AI Photo)

Patna No Horn Day: बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से अब प्रत्येक रविवार को नो हॉर्न डे मनाया जाएगा. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से शहरवासियों से अपील की गई है कि हर रविवार को वाहन चालक अपने वाहन का हार्न न बजाएं ताकि शहरवासियों को ध्वनि प्रदूषण से राहत मिल सके. बोर्ड की ओर से अपील की गई है कि आवश्यकता न होने पर किसी भी दिन अनावश्यक हार्न बजाने से बचें.

 अनावश्यक हॉर्न बजाने से लोगों को होती है दिक्कत

बता दें कि पटना में अनावश्यक कई लोग हॉर्न बजाते है, जिसके कारण दूसरे लोगो को परेशानी होती है. ध्वनि प्रदूषण स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है, इसलिए लोगों से अपील की गई है कि आपका छोटा सा सहयोग, शहर के वातावरण और नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए बड़ा योगदान होगा.

हर रविवार मनाया जाएगा

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद पटना शहर में 2 अक्टूबर, 2025 तक बढ़ते ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा. प्रत्येक रविवार को शहर में हॉर्न नहीं बजाने के इस प्रयास की लोगों ने भी सराहना की है.

शहर में ध्वनि प्रदूषण का मानक तय

दरअसल, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद और बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की तरफ से शहर में ध्वनि प्रदूषण का मानक तय किया हुआ है. शहर के शांत और आवासीय क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण का स्तर मानक से कहीं अधिक पाया गया है.

​यह भी पढ़ें: फ्री में महिलाएं करेंगी बस का सफर, नीतीश सरकार का रक्षाबंधन पर बड़ा गिफ्ट

अधिक ध्वनि को ध्वनि प्रदूषण माना जाता है

बोर्ड के अनुसार, 65 डेसिबल से अधिक ध्वनि को ध्वनि प्रदूषण माना जाता है. वहीं, 75 डेसिबल से अधिक ध्वनि हानिकारक हो जाता है. पटना शहर के शांत और आवासीय क्षेत्र के अधिकांश स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण का स्तर औसतन 80 डेसिबल से अधिक पाया गया है.

रिपोर्ट: निषेद

यह भी पढ़ें: कब हुआ था शिलान्यास और कब होगा उद्घाटन, पटना मेट्रो की पूरी टाइमलाइन यहां देखें

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;