Darbhanga Ram Navami: रामनवमी को लेकर दरभंगा जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में है. सड़कों पर ड्रोन कैमरा, एसएसबी और बीएमपी जिला पुलिस बल के साथ संवेदनशील इलाकों की मॉनिटरिंग की जा रही है.
Trending Photos
Darbhanga Ram Navami News: सनातन संस्कृति में आस्था रखने वाले करोड़ों हिंदुओं के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज यानी 6 अप्रैल 2025 को प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव है. यही वजह है कि आज पूरा देश राम नवमी के जश्न में डूबा हुआ है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था का भी खास ख्याल रखा जा रहा है. इसी बीच बिहार के दरभंगा में भी जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. बताया जा रहा है कि वहां राम नवमी में सुरक्षा के मद्दे नजर दरभंगा जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव है. इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. सड़कों पर ड्रोन कैमरा, एसएसबी और बीएमपी जिला पुलिस बल के साथ संवेदनशील इलाकों की मॉनिटरिंग की जा रही है.
यह भी पढ़ें: जहानाबाद में बना बिहार का पहला फिल्म सिटी,मुंबई से पहुंचे कलाकारों ने शुरू की शूटिंग
दरअसल, दरभंगा जिले में रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मोड में है. इसी क्रम में सदर एसडीएम (SDM) विकास कुमार सदर एडीपीओ (SDPO) अमित कुमार कई थानों के अध्यक्ष के साथ देर रात तक शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक करते दिखे. वहीं दलबल के साथ ड्रोन कैमरा से संवेदनशील इलाकों में नजर रखते दिखे, सीसीटीवी कैमरे से भी असामाजिक त्वत्वों पर नजर रखने की बात कही गई, जिला बल, एसएसबी, बीएमपी के जवान सड़कों पर तैनात हैं. सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने की बात कही जा रही है, ताकि कोई अफवाह न फैले.
वहीं सदर एसडीएम (SDM) विकास कुमार ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर पूरी तैयारी कर ली गई है. 107 कि कार्रवाई के साथ सभी जगहों पर बलों के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. सोशल मीडिया की मोनेटरिंग की जा रही है. जिलावाशियों से अपील है कि शांति पूर्वक रामनवमी मनाएं. वहीं इसको लेकर सदर एसडीपीओ (SDPO) अमित कुमार ने कहा कि जो भी तैयारी सुरक्षा को लेकर करनी चाहिए कर ली गई है. ग्राउंड वर्क किया जा रहा है, एसएसबी, बीएमपी, जिला पुलिस बल के साथ सीसीटीवी, ड्रोन कैमरा, और सोशल मीडिया से पूरी नजर रखी जा रही है. शांति का माहौल है.
इनपुट- मुकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!