दुमका के सौरव सिन्हा ने रचा इतिहास, UPSC में हासिल की 49वीं रैंक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2727127

दुमका के सौरव सिन्हा ने रचा इतिहास, UPSC में हासिल की 49वीं रैंक

UPSC Result 2025:  दुमका के सौरव सिन्हा ने UPSC 2024 परीक्षा में 49वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. यह सफलता उन्हें चौथे प्रयास में मिली.

सौरव सिन्हा
सौरव सिन्हा

दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका से आने वाले सौरव सिन्हा ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में देशभर में 49वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. यह सफलता उन्होंने अपने चौथे प्रयास में प्राप्त की, जो संताल परगना जैसे पिछड़े इलाके से आने वाले युवाओं के लिए एक प्रेरणा है. सौरव वर्तमान में लखनऊ स्थित नारायणा इंस्टिट्यूट में प्रोफेसर हैं और वहीं से उन्होंने अपने माता-पिता को फोन कर यह खुशखबरी दी कि मैं आईएएस बन गया हूं. यह सुनते ही पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. घर में मिठाई बांटी गई और बधाइयों का तांता लग गया.

सौरव के पिता प्रियवत्र सिन्हा दुमका बार एसोसिएशन में हेड क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं, जबकि मां विभा सिन्हा एक सफल गृहणी हैं. सौरव दो भाइयों में बड़े हैं और उनके छोटे भाई का नाम ऋषभ है. सौरव की शुरुआती पढ़ाई दुमका के ग्रीन माउंट एकेडमी से हुई, जहां से उन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की. इसके बाद उन्होंने दूसरे प्रयास में JEE Mains पास किया और IIT खड़गपुर से B.Tech और M.Sc. की डिग्री प्राप्त की.

ये भी पढ़ें- नित्यानंद राय का कांग्रेस-राजद पर हमला, परिवारवाद और भ्रष्टाचार को बताया पहचान

सौरव के पिता ने कहा, "सौरव शुरू से ही मेहनती और लगनशील रहा है. उसकी सफलता से हम बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं." वहीं मां विभा सिन्हा ने भावुक होते हुए बताया कि "जब दोपहर में सौरव ने फोन कर बताया, तो मैं ख़ुशी से उछल पड़ी. हमने उसे हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और हर संभव सहायता दी."

इनपुट- सुबीर चटर्जी

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;