बासुकीनाथ धाम में राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव का शुभारंभ विधिवत पूजा और मंत्रोच्चारण के साथ हुआ. इस अवसर पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं की सराहना की.
Trending Photos
झारखंड के दुमका ज़िले के प्रसिद्ध बासुकीनाथ धाम में इस वर्ष के राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया. कार्यक्रम का आयोजन मयूराक्षी कला मंच में हुआ, जहाँ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर और नारियल फोड़कर इस एक महीने चलने वाले पावन मेले की विधिवत शुरुआत की.
इस अवसर पर मौजूद जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर और जामा विधायक डॉ. लुईस मरांडी ने प्रशासनिक तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि इस बार की व्यवस्थाएं अत्यंत अनुशासित और श्रद्धालु केंद्रित हैं. डॉ. मरांडी ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टेंट सिटी में डिस्पोजेबल बेडशीट, बेहतर सफाई व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं का विशेष ध्यान रखा गया है.
उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने बताया कि मेला क्षेत्र में 12 टेंट सिटी बनाई गई हैं, जहां श्रद्धालु विश्राम कर सकेंगे. 20 एम्बुलेंस 24x7 मोड में एक्टिव रहेंगी और मेला क्षेत्र में डॉक्टरों की टीम आवश्यक दवाइयों के साथ मौजूद रहेगी. टेंट अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र भी बनाए गए हैं.
मेले की सुरक्षा व्यवस्था को अत्याधुनिक बनाया गया है. पूरे मेला परिसर में 750 CCTV कैमरे, AI कैमरे और ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके. एन्टी टेरर स्क्वॉड और बम स्क्वॉड की भी तैनाती की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. मेले की स्वच्छता व्यवस्था भी काफी सशक्त बनाई गई है. 450 सफाई मित्र पूरे मेला अवधि में 24x7 सफाई का काम करेंगे. इससे श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ, सुरक्षित और श्रद्धामय वातावरण मिलेगा.
ये भी पढ़ें- 'कौन हाईकोर्ट?' निर्देश पर अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, 10 जवान जख्मी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!