Motihari Latest News: डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि बच्चों की यह सफलता बच्चों के लिए, उनके अभिभावक के लिए एवं पूरे जिला के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि आगे कठिन चुनौती मिलेगी जिसे हर हाल में पार पाना है. आप लोग अपने लिए लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें और सफल होकर अपने माता-पिता, पूरे समाज जिला और राज्य का नाम रौशन करें.
Trending Photos
Motihari News: अपने मेहनत के बदौलत खुद के साथ ही अपने माता पिता को गौरवान्वित करने वाले मोतिहारी के मेधावी छात्र छात्राओं को डीएम ने अपने हाथों सम्मानित कर अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का संदेश दिया है. मोतिहारी में 4 अप्रैल, 2025 दिन शुक्रवार को मेधावी छात्रों को सम्मानित कर डीएम सौरभ जोरवाल ने उनका हौसला अफजाई किया है. इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में स्टेट से लेकर जिला में अच्छा रैंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार के पहल पर डीएम ने सम्मानित किया है.
मोतिहारी के राधाकृष्णन भवन में सभी मेधावी छात्रों के साथ उनके माता पिता को भी सम्मानित किया गया. छात्रों को सम्मानित करने के दौरान एक ऐसा पल भी आया जब डीएम ने एक छात्रा के साथ आए उसके पांच वर्ष के छोटे भाई को भी माला पहनाकर हौसला अफजाई किया और बोला कि तुम भी अपने दीदी की तरह पढ़ाई करो. डीएम के हाथों सम्मानित होने वाले सभी छात्र छात्रा की पढ़ाई सरकारी स्कूलों से हुई है. सभी मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के बाद डीएम ने छात्रों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया.
सरकारी स्कूलों को लेकर अमूमन लोगो के बीच एक धारणा रहती है कि सरकारी स्कूलों में बढ़िया पढ़ाई नहीं होता है पर आज मोतिहारी के छात्रों ने यह साबित कर दिया अगर आप पढ़ने वाले है तो सरकारी स्कूलों में रहकर भी आप टॉप कर सकते है. सम्मानित हुए सभी प्रतिभाशाली छात्रों ने एक स्वर में अपने माता पिता के साथ अपने गुरु का नाम लेना नहीं भूले. वर्ष 2025 की मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में जिला में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर डीएम ने सम्मानित होने वाले सभी बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी. डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि बच्चों की यह सफलता बच्चों के लिए, उनके अभिभावक के लिए एवं पूरे जिला के लिए गर्व का विषय है. जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग भी बच्चों की सफलता से काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा है. डीएम ने बच्चों से कहा कि आप लोगों ने स्वयं को प्रूफ किया है और अपने लिए जो स्टैंडर्ड स्थापित किया है उसे भविष्य में भी कायम रखेंगे. आगे और कड़ी मेहनत करेंगे और सफलता का परचम लहराएंगे.
उन्होंने कहा कि आगे कठिन चुनौती मिलेगी जिसे हर हाल में पार पाना है. आप लोग अपने लिए लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें और सफल होकर अपने माता-पिता, पूरे समाज जिला और राज्य का नाम रौशन करें. कार्यक्रम में सभी बच्चों के माता-पिता/ अभिभावक एवं संबंधित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे. डीएम ने उन्हें भी संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने अपने बच्चों को अच्छी परवरिश दी है, अच्छे से पढ़ाई कराई है और आज यह देखने को स्पष्ट रूप से मिल रहा है. आप सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे होंगे.
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संजीव कुमार ने बताया कि आज जिन बच्चों को सम्मानित किया जा रहा है ये सुविधा विहीन हैं जो अपनी मेहनत की बदौलत सफलता प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि माहौल चाहे जैसा भी हो बच्चों ने अच्छे से पढ़ाई की है और अपने विद्यालय का भी नाम रोशन किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए सरकार द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम चलाई जा रही है जिसमें चार लाख रुपए तक की ऋण उपलब्ध हो जाती है. अगर किसी बच्चे को आगे की पढ़ाई में असुविधा हो तो बच्चे सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:बिहार में VIP सुरक्षा के लिए सरकार खरीदेगी 16 बुलेटप्रूफ कार, 1 कार की कीमत 1 करोड़!
सम्मान समारोह का आयोजन जिला शिक्षा विभाग के सौजन्य किया गया था. जिन बच्चों को सम्मानित किया गया उसमें मैट्रिक की परीक्षा में पूरे जिला में अव्वल आने वाले आदित्य कुमार, जिन्होंने 500 अंक की परीक्षा में 486 अंक प्राप्त किया है दूसरे नंबर पर काव्यांश कुमार ने 481 अंक तथा तृतीय स्थान पर कीर्ति कुमारी ने 477 अंक प्राप्त कर जिला में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है. इंटर की परीक्षा में कला संकाय में जिला भर में तनु कुमारी, श्रुति कुमारी एवं रवि कुमार ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है. वाणिज्य संकाय में शालिनी, सुहानी कुमारी, गुनगुन कुमारी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है. वहीं साइंस स्ट्रीम में विशाल कुमार, प्रीति कुमारी एवं सुशील कुमार ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है
रिपोर्ट: पंकज कुमार
यह भी पढ़ें:इधर वक्फ बिल पास, उधर बिहार में अलर्ट जारी, एक्शन मोड में IG,DIG से लेकर SSP और SP
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!