India-Pakistan War: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच बिहार में नपाल सीमा की चौकसी बढ़ा दी गई ह. बता दें कि भारत और नेपाल के रक्सौल बॉर्डर पर सुरक्षा के लिहाज से एसएसबी जवानों की संख्या बढ़ाई गई है.
Trending Photos
India-Pakistan War: बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ भारत-पाकिस्तान तनाव अब भी जारी है. आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान दहला हुआ है. यही वजह है की पाकिस्तान की बढ़ती बौखलाहट को देखते हुए भारत ने अपने अंतरराष्ट्रीय सीमा की चौकसी बढ़ दी है. इसी कड़ी में भारत और नेपाल के रक्सौल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. जानकारी के मुताबिक, बॉर्डर पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी जवानों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है.
यह भी पढ़ें: 'लड़ाई में हम भी शामिल', पाकिस्तान के खिलाफ जंग में भारत के साथ नेपाल
बढ़ाई गई सुरक्षा
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के बाद भारत नेपाल के रक्सौल बॉर्डर पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी जवानों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है. वहीं सारे जवान एवं अधिकारीयों की छुट्टी रद्द कर दिया गया और छुट्टी पर गए जवानों को ड्यूटी जॉइन करने का आदेश दिया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोलिंग किया जा रहा है. बॉर्डर क्षेत्र में नेपाल आर्म्ड फोर्स के साथ एसएसबी के जवान छोटी-छोटी टुकड़ियों में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे है. बीओपी की संख्या बढ़ाई गई है. बॉर्डर तक पहुचंने वाले पगडंडी एवं ग्रामीण रास्तों पर भी एसएसबी जवान की तैनाती की है.
मैत्री पुल पर जांच के साथ एसएसबी के जवान मुस्तैदी से तैनात हैं. एसएसबी के जवान पहचान पत्र के साथ सबंधित व्यक्ति को चेहरे मिलान कर रही है, ताकी कोई फर्जी तरीके से भारत मे प्रवेश नहीं कर सकें. बॉर्डर पर कस्टम विभाग को अलर्ट किया गया है. रक्सौल कस्टम ने भी मैत्री पुल पर नेपाल से आने-जाने वाले सभी वाहनों की जांच शुरू की दी है. लोगों की पहचान पत्र और गाडियों की गहन जांच की जा रही है. कस्टम्स के द्वारा जांच में इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को लगया गया है. बता दें दो दिन पूर्व एसएसबी जवान के अलर्ट होने से चार संदिग्ध चीनी नागरिक की गिरफ्तारी हुई थी.
इनपुट- पंकज कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!